डॉक्टर बनीं कीर्ति कुल्हरी ने गलत तरीके से लगाई वैक्सीन, लोगों ने बताया-कैसे लगाते हैं वैक्सीन

By वैशाली कुमारी | Updated: July 31, 2021 21:46 IST2021-07-31T18:00:42+5:302021-07-31T21:46:22+5:30

इस वीडियो में कीर्ति एक व्यक्ति को वैक्सीन देती नजर आ रही हैं, वहीं उन्होंने इंजेक्शन को मसल की जगह वेन में लगा दिया है। कीर्ति के इस वैक्सीन देने के तरीके पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं|

Kirti Kulhari, who became a doctor, applied the vaccine incorrectly... and became a troll | डॉक्टर बनीं कीर्ति कुल्हरी ने गलत तरीके से लगाई वैक्सीन, लोगों ने बताया-कैसे लगाते हैं वैक्सीन

ऐक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी

Highlightsकीर्ति कुल्हारी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है"ह्यूमन" वेब सीरी डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर टेलीकास्ट होगीट्रोल करने वाले लोगों ने कमेंट बॉक्स में तरह तरह के कमेंट भी लिखे हैं

डॉक्टर बनी कीर्ति कुल्हारी ने गलत तरीके से लगाई वैक्सीन... और हो गई ट्रोल

अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो इस समय काफी वायरल हो रहा है। साथ ही इस वीडियो को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। दरअसल इस वीडियो में कीर्ति एक शख्स को वैक्सीन देती नजर आ रही हैं। कीर्ति के वैक्सीन देने के तरीके पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। 

कीर्ति कुल्हारी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया- क्या अब तक आपको वैक्सीन नहीं लगी? डॉक्टर सायरा सभरवाल हैं ना... इसके साथ उन्होंने लिखा है, प्लीज रिलैक्स... ये डमी इंजेक्शन है जो शूट्स के लिए इस्तेमाल होता है... ये वीडियो मजाक के लिए था, इसके साथ ही कोविड वैक्सीन का सबसे अहम मैसेज भी कन्वे करना था।


ट्रोल करने वाले लोगों ने कमेंट बॉक्स में तरह तरह के कमेंट भी लिखे हैं। एक यूजर ने लिखा है, वैक्सिनेशन इंट्रामस्कुलर दिया जाता है, कंधे पर न कि इंट्रावेनस, एक और फॉलोअर ने कॉमेंट किया है कि ऐसे ड्रग्स देते हैं। वहीं कीर्ति इन सब का जबरदस्त जवाब देते हुए लिखती हैं कि उन्हें पता है कि वैक्सीन कैसे लगती है, यह वीडियो सिर्फ मजाक था। वहीं एक और कमेंट में उन्होंने लिखा है, बोलने दो यार... बाहर निकल जाना जरूरी है... और ये सब बाहर नहीं निकलेगा तो कब्ज भी तो हो सकता है.... बोलो बोलो जिसको जो बोलना है, जितना बोलना है बोलो।

हाल ही में आने वाली वेब सीरीज “ह्यूमन“ में कीर्ति कुल्हारी डॉक्टर के रोल में दिखाई देंगी और इसी के प्रमोशन के लिए उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके पहले वह अपनी तस्वीर शेयर कर चुकी हैं और वो एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि “ह्यूमन“ वेब सीरीज एक मेडिकल ड्रामा है। इसमें कीर्ति के साथ शेफाली शाह, सीमा बिस्वास और राम कपूर जैसे कलाकार भी है। बता दें कि “ह्यूमन“ वेब सीरी डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर टेलीकास्ट होगी।

Web Title: Kirti Kulhari, who became a doctor, applied the vaccine incorrectly... and became a troll

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे