Kesari Official Traile: देशभक्ति से लैस अक्षय कुमार की 'केसरी' का ट्रैलर रिलीज, 10 हजार पठानों पर एक बटालियन पड़ेगा भारी

By मेघना वर्मा | Updated: February 21, 2019 11:41 IST2019-02-21T11:41:48+5:302019-02-21T11:41:48+5:30

ट्रेलर में दाढ़ी और तलवार के साथ अक्षय के सर पर सजी केसरी रंग की पगड़ी उनको एकदम सिख बटालियन का लुक देती है।  

Kesari Official Traile: watch askhay kumar Kesari movie Official Trailer video out | Kesari Official Traile: देशभक्ति से लैस अक्षय कुमार की 'केसरी' का ट्रैलर रिलीज, 10 हजार पठानों पर एक बटालियन पड़ेगा भारी

Kesari Official Traile: देशभक्ति से लैस अक्षय कुमार की 'केसरी' का ट्रैलर रिलीज, 10 हजार पठानों पर एक बटालियन पड़ेगा भारी

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बेहतरीन एक्शन सिक्वंस और परफेक्ट फ्रेमिंग के साथ अक्षय कुमार का अंदाज बेहद प्रभावित करने वाला है। अक्षय फिल्म में बटालियन का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का दो टीजन पहले ही आ चुका है। जिसे देखने के बाद खिलाड़ी कुमार के फैंस बेसब्री से केसरी के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। 

कैसा है ट्रेलर

ट्रेलर की शुरूआत वाइड शॉर्ट से होती है। जहां हजारों की संख्या में अफगानी या पठानी लोग दिखाई दे रहे हैं। इसी के बाद अक्षय की दमदार आवाज में आती है, ''एक गोरे ने मुझसे कहा था कि तुम गुलाम हो, हिन्दुस्तान की मिट्टी से डरपोक पैदा होते हैं...आज जवाब देने का समय आ गया है।'' इसी डायलॉग के साथ हाथ में गर्म लाल तलवार लिए इंट्री होती है अक्षय कुमार की। ट्रेलर में दाढ़ी और तलवार के साथ अक्षय के सर पर सजी केसरी रंग की पगड़ी उनको एकदम सिख बटालियन का लुक देती है।  



 

10 हजार सैनिक से लड़ेगे 21 बटालियन

केसरी फिल्म सिक्ख बटालिय की रियल कहानी पर आधारित फिल्म है। फिल्म में अक्षय के साथ 21 बटालियन हैं जो 10 हजार पठानों के साथ लड़ते हुए दिखाई देंगे। ट्रेलर में अक्षय के बोले गए डायलॉग, ''आज मेरी पगड़ी भी केसरी, जो बहेगा मेरा खून वो लहू भी केसरी और मेरा जवाब भी केसरी। सुनकर आपके गूजबम होना तय है। अक्षय केसरी  इसके पहले रिलीज हुए पोस्टर में भी अक्षय कुमार बटालियन के लुक में नजर आए थे। इस नए पोस्टर में उनकी 

परीणिती की केमिस्ट्री

अक्षय के फिल्म केसरी के इस ट्रेलर में दो बार उनके सात परीणिती को भी जगह मिली है। परीणिती दो बार अक्षय के साथ दिखाई दी है। टोटल सिक्णीं अंदाज में परीणिती बेहद स्ट्रॉंग दिख रही हैं। वहीं अक्षय के साथ उनकी केमिस्ट्री को पसंद किया जा रहा है। 3 मिनट चार सेकेंड के इस ट्रेलर की कहानी 1897 में हुई बैटल ऑफ सरगिढ़ी पर आधारित है। अक्षय ने अपने इस लुक को लेकर कहा था कि जब भी वो अपने सिर पर ताज यानी पगड़ी पहनते हैं उन्हें गर्व महसूस होता है। 

Web Title: Kesari Official Traile: watch askhay kumar Kesari movie Official Trailer video out

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे