सौतेली मां करीना कपूर पर सारा अली खान ने दिया बेबाक बयान, वायरल हुई हाउस पार्टी की ये तस्वीर

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: November 13, 2018 10:51 IST2018-11-13T10:51:59+5:302018-11-13T10:51:59+5:30

परिवार को सहेजने के मामले में सैफ अली खान का परिवार की मिसाल दी जाने लगी है। क्योंकि एक पुरानी और आम धारणा है कि सौतेली मांओं के साथ बच्चों के रिश्ते अच्छे नहीं होते। लेकिन सारा अली खान के मामले में ऐसा नहीं है।

Kedarnath Trailer: Sara Ali Khan made statement over Kareena Kapoor then house party photos viral | सौतेली मां करीना कपूर पर सारा अली खान ने दिया बेबाक बयान, वायरल हुई हाउस पार्टी की ये तस्वीर

फाइल फोटो

सारा अली खान की पहली फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान करीना को लेकर कही गई बातों के बाद कुछ तस्वीरें अचानक से शेयर होने लगी हैं। असल में ट्रेलर लॉन्‍च के दौरान एक सवाल के जवाब में सारा ने कहा कि वह करीना की जैसी बनना चाहती हैं।

इसके बाद सोशल मीडिया में एक तस्वीर फिर से तैरने लगी है, जिसमें सारा अली खान करीना के साथ दिखाई दे रही हैं।

इनमें ज्यादातर तस्वीरें सैफ अली खान की पूरी फैमिली की दिखाई दे रही हैं। इनमें हाउस पार्टी व अन्य जगहों पर जब सारा अली खान और करीना कपूर दोनों में साथ में रहे तब की तस्वीरें ज्यादा हैं। एक पार्टी के बाद की तस्वीर भी शेयर हो रही है। इस तस्वीर में एक ओर सोहा अली खान, उनके पति कुणाल खेमू दिख रहे हैं तो दूसरी ओर करिश्मा कपूर और परिवार के दूसरे लोग।

जबकि बीच में सैफ खुद खड़े हैं और उनके साथ उनकी बेटी सारा अली खान, बेटे इब्राहिम अली खान और पत्नी करीना कपूर मौजूद हैं। इनके साथ परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी हैं।

तस्वीर में सैफ अपने हाथ में केक लगाए हुए हैं। असल में ये तस्वीरें अगस्त महीने की हैं, जब सैफ अली खान के ब‌र्थडे पार्टी में पूरा परिवार इकट्ठा हुआ था।

असल में परिवार को सहेजने के मामले में सैफ अली खान का परिवार की मिसाल दी जाने लगी है। क्योंकि एक पुरानी और आम धारणा है कि सौतेली मांओं के साथ बच्चों के रिश्ते अच्छे नहीं होते। लेकिन सारा अली खान के मामले में ऐसा नहीं है।

उन्हें फैशन आदि के मामले में अपनी सगी मां अमृता सिंह से ज्यादा करीना कपूर मदद करती हैं, ऐसा सारा का दावा है।

English summary :
During the Kedarnath movie trailer launch of Sarah Ali Khan's debut film, after some things related to Kareena, some pictures have started to be shared suddenly. In fact, in response to a question during the Kedarnath movie launch of the trailer, Sarah said that she wants to be like Kareena.


Web Title: Kedarnath Trailer: Sara Ali Khan made statement over Kareena Kapoor then house party photos viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे