विकी कौशल के स्क्रीन पर इंटिमेट सीन करने से कटरीना को है आपत्ति!, रिलेशनशिप को लेकर आ रही ये खबरें

By अनिल शर्मा | Updated: June 5, 2021 13:08 IST2021-06-05T13:03:50+5:302021-06-05T13:08:26+5:30

मीडिया रिपोर्टस ये भी दावे कर रहे हैं कि विकी कौशल के पिता उन दोनों के रिश्ते को लेकर खुश नहीं हैं और उन्होंने अपने बेटे को इस बारे में सचेत कर चुके हैं।

Katrina kaif warn to Vicky Kaushal intimate scenes on screen know about the relationship | विकी कौशल के स्क्रीन पर इंटिमेट सीन करने से कटरीना को है आपत्ति!, रिलेशनशिप को लेकर आ रही ये खबरें

विकी कौशल के स्क्रीन पर इंटिमेट सीन करने से कटरीना को है आपत्ति!, रिलेशनशिप को लेकर आ रही ये खबरें

Highlightsफैंस को विकी कौशल और कटरीना के ऑफिशियली अनाउंस का इंतजार है मीडिया रिपोर्टस की मानें तो कटरीना नहीं चाहती हैं कि विकी कौशल इंटिमेट सीन करें

विकी कौशल और कटरीना कैफ के बीच अफेयर की खबरें रह-रह कर मीडिया की सुर्खियां बनती रहती हैं। दोनों ने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया लेकिन उनकी एक गलती से पोस्ट हुई तस्वीर ने उनके बीच के रोमांस को उजागर कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कटरीना विकी के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं। 

फैंस को विकी कौशल और कटरीना के ऑफिशियली अनाउंस का इंतजार है तो वहीं इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्टस का कहना है कि कटरीना नहीं चाहती हैं कि विकी कौशल इंटिमेट सीन करें। कैट ने विकी को उनकी आनेवाली फिल्मों में किसी भी एक्ट्रेस के साथ इंटिमेट सीन देने से मना किया है। 
खबरों की मानें तो विकी कौशल फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' में सारा अली खान के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म में दोनों के कुछ अंतरंग सीन भी हैं। पर कटरीना इसके खिलाफ हैं उन्होंने साफ हिंट दे दिया है वह फिल्म में सारा अली खान के साथ कैमरे के सामने ज्यादा इंटिमेट न हों।

विकी के पिता ने दी है ये सलाह

मीडिया रिपोर्टस ये भी दावे कर रहे हैं कि विकी कौशल के पिता उन दोनों के रिश्ते को लेकर खुश नहीं हैं और उन्होंने अपने बेटे को इस बारे में सचेत कर चुके हैं। हालांकि खबरें तो ये भी हैं कि विकी कौशल के पिता इस रिश्ते को लेकर खुश नहीं हैं। उन्होंने अपने बेटे को कैटरीना से दूर रहने की सलाह दी है।

Web Title: Katrina kaif warn to Vicky Kaushal intimate scenes on screen know about the relationship

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे