आलिया भट्ट के डांस मूव्स पर रणबीर कपूर की इस एक्स गर्लफ्रेंड ने किया कमेंट, बर्थडे पर भी कर चुकीं हैं विश

By मेघना वर्मा | Updated: March 18, 2019 17:43 IST2019-03-18T17:43:38+5:302019-03-18T17:43:38+5:30

कलंक के इस पहले गाने में पूरी रामलीला दिखाने की कोशिश की गई है। जिसमें राम चन्द्र, भाई लक्ष्मण और सीता की भी एक झलक दिखी हैं। राम का रथ से उतरना हो या लक्ष्मण का लक्ष्मण रेखा खींचना, हनुमान का उड़ता रूप हो या वानर सेना।

Katrina Kaif comment on Alia Bhatt’s dance moves in Kalank’s song Ghar More Pardesiya | आलिया भट्ट के डांस मूव्स पर रणबीर कपूर की इस एक्स गर्लफ्रेंड ने किया कमेंट, बर्थडे पर भी कर चुकीं हैं विश

आलिया भट्ट के डांस मूव्स पर रणबीर कपूर की इस एक्स गर्लफ्रेंड ने किया कमेंट, बर्थडे पर भी कर चुकीं हैं विश

कलंक फिल्म का पहला गाना घर मोरे परदेसिया आज रिलीज हो गया है। रामलीला से प्रेरित इस गाने में जितनी खूबसूरत आलिया लग रही हैं उतना ही खूबसूरत उन्होंने डांस मूव्स भी दिखाए हैं। आलिशान और बेहतरीन सेट्स पर शूट किये गए इस गाने में उनके साथ माधुरी दीक्षित भी दिखाई दे रही हैं। वहीं आलिया भट्ट के इस डांस पर फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फैन्स की इस लिस्ट में कैटरीना कैफ भी शामिल हैं। 

आलिया भट्ट का नाम इन दिनों रणबीर कपूर से जोड़ा जा रहा है। बताया ये भी जा रहा है कि इसी साल ब्रह्मास्त्र का ये कपल रियल लाइफ में भी कपल बन जाएगा और जून या जुलाई तक दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगें। वहीं रणबीर कपूर के आलिया से रिलेशनशिप के पहले कैटरीना कैफ के साथ लिंकअप की खबरें सामने आई थीं। बताया तो ये भी जाता था कि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के बीच ब्रेकअप की वजह भी कैटरीना कैफ ही थीं। 

कैटरीना ने सिर्फ आलिया के डांस की तारीफ ही नहीं की बल्कि आलिया भट्ट के बर्थडे पर उन्हें स्पेशल विश भी किया था। आलिया ने अपनी फिल्म कलंक के नए गाने घर मोरे परदेसिया को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसी वीडियो पर कैटरीना ने कमेंट किया है। कैटरीना ने लिखा है, 'वेल डन आलू' बता दें कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट को आलू बुलाती हैं। 

कैसा है गाना घर मोरे परदेसिया

गाने की शुरुआत होती है चौपाई रघुकुल रिती सदा चली आई से। जिस पर माधुरी दीक्षित झूले पर बैठे डांस करती और गाना गाती दिख रही हैं। इसी के बाद लाल रंग के कुर्ते में वरुण और सफेद रंग के लांचे में दिखती हैं आलिया भट्ट। पूरे गाने को देखर यही कहा जा सकता है कि ये इस गाने को रामलीला के समय में शूट किया गया है। 

कलंक के इस पहले गाने में पूरी रामलीला दिखाने की कोशिश की गई है। जिसमें राम चन्द्र, भाई लक्ष्मण और सीता की भी एक झलक दिखी हैं। राम का रथ से उतरना हो या लक्ष्मण का लक्ष्मण रेखा खींचना, हनुमान का उड़ता रूप हो या वानर सेना। भगवान राम को समर्पित इस पूरे गाने में वरुण और आलिया दिखे जरूर हैं मगर पूरे गाने में दोनों एक-दूसरे को देख नहीं पाए हैं।

वहीं आलिया, माधुरी के साथ जुगलबंदी करती हुई भी दिख रही हैं। सफेद रंग के खूबसूरत और हैवी लांचे में आलिया भट्ट ने इस गाने पर बेहद शानदार डांस किया है। फिल्म के सेट से लेकर कॉस्ट्यूम तक सभी बेहद रॉयल लुक दे रहे हैं। गाने में कलर कॉम्बिनेशन और सीक्वन्स के साथ शॉर्ट्स पर बखूबी तरह से काम किया गया है। बैकग्राउंड डांसर हों या वानर सेना सभी को स्क्रीन पर देखना एक अलग एक्सपीरियंस दे रहा है। कलंक फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म में वरुण, आलिया, माधुरी के साथ सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर भी दिखाई देंगे।  

Web Title: Katrina Kaif comment on Alia Bhatt’s dance moves in Kalank’s song Ghar More Pardesiya

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे