हिजाब विवाद में फिल्ममेकर ने शबाना, सोनम, स्वरा का नाम लेकर निकाला गुस्सा, कहा- चुनाव से पहले हिजाब गैंग सक्रिय हो गया

By अनिल शर्मा | Updated: February 12, 2022 12:47 IST2022-02-12T12:20:21+5:302022-02-12T12:47:19+5:30

अशोक पंडित कहते हैं हमारी इंडस्ट्री में भी वही चेहरे हैं। वहीं 300 लोग हैं जो 2014 से पीछे पड़े हैं कि मोदी जी को वोट मत दीजिए, मोद जी प्राइम मिनिस्टर नहीं बनने चाहिए। वहीं चेहरे हैं शबाना जी आ गई, सोनम कपूर जी आ गई हैं, स्वरा भास्कर आ जाएंगी।

karnataka hijab controversy ashoke opandit lashes out on Shabana azmi Sonam kapoor Swara bhaskar | हिजाब विवाद में फिल्ममेकर ने शबाना, सोनम, स्वरा का नाम लेकर निकाला गुस्सा, कहा- चुनाव से पहले हिजाब गैंग सक्रिय हो गया

हिजाब विवाद में फिल्ममेकर ने शबाना, सोनम, स्वरा का नाम लेकर निकाला गुस्सा, कहा- चुनाव से पहले हिजाब गैंग सक्रिय हो गया

Highlightsअशोक पंडित ने हिजाब विवाद पर कहा कि जब भी चुनाव होता है कुछ का खेल शुरू हो जाता हैफिल्ममेकर ने कहा कि जैसे ही चुनाव खत्म हो जाएंगे हिजाब की नौटंकी भी खत्म हो जाएगी

मुंबईः कर्नाटक के एक स्कूल से शुरू हुआ हिजाब विवाद देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर राजनेता से लेकर अभिनेता तक इस पर बढ़-चढ़कर अपनी राय दे रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर एक प्राइम टाइम टीवी डिबेट में फिल्ममेकर अशोक पंडित ने दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी, स्वरा भास्कर और सोनम कपूर का नाम लेते हुए कहा कि हर चुनाव से पहले एक गैंग सक्रिय हो जाता है, इस बार हिजाब गैंग एक्टिव हो गया है।

हिजाब मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए अशोक पंडित ने कहा, इस देश के लोगों के एक बात समझना बहुत जरूरी है। और वह बात है इनका इकोसिस्टम। जब भी देश में या राज्यों में चुनाव शुरू होता है, इनका एक ड्रामा शुरू हो जाता है। खेल शुरू हो जाता है।

अशोक पंडित आगे कहते हैं, आप देश सकते हैं जेएनयू टुकड़-टुकड़े गैंग के बाद चुनाव थे। इसके बाद अवॉर्ड वापसी गैंग आया उस समय भी चुनाव थे। उनके बाद एक चुनाव के वक्त आया असहिष्णुता गैंग, खान मार्केट गैंग वो भी इलेक्शन के वक्त, शाहीन बाग गैंग इलेक्शन के वक्त पर, दिल्ली दंगे इलेक्शन के वक्त पर और अब यूपी और पंजाब समेत बाकि राज्यो में चुनाव हैं तो ये हिजाब गैंग का नाटक रचाया जा रहा है।

फिल्ममेकर आगे कहते हैं कि जिस दिन चुनाव खत्म हो जाएंगे इनका हिजाब की नौटंकी भी खत्म हो जाएगी। वह कहते हैं कि जो आरोपी हैं वो सारे के सारे प्रोटेस्ट में एक जैसे हैं। वो सभी एक ही चेहरे हैं जिसने अल्लाहो अकबर का नारा लगाया मुझे नारे से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन वो वही महिला है जो टुकड़े-टुकड़े गैंग में शामिल थी। जैसे ही देश में कोई गलत माहौल बनाना होता है तो इस सारे एक्टर्स का इस्तेमाल किया जाता है।

अशोक पंडित कहते हैं हमारी इंडस्ट्री में भी वही चेहरे हैं। वहीं 300 लोग हैं जो 2014 से पीछे पड़े हैं कि मोदी जी को वोट मत दीजिए, मोद जी प्राइम मिनिस्टर नहीं बनने चाहिए। वहीं चेहरे हैं शबाना जी आ गई, सोनम कपूर जी आ गई हैं, स्वरा भास्कर आ जाएंगी।

्र

Web Title: karnataka hijab controversy ashoke opandit lashes out on Shabana azmi Sonam kapoor Swara bhaskar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे