सनी लियोनी के पोर्न फिल्मों में काम करने के भी कुछ थे उसूल, सिर्फ इस एक शर्त पर की थी फिल्में साइन
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 9, 2018 11:24 IST2018-07-09T11:24:05+5:302018-07-09T11:24:43+5:30
पोर्न इंडस्ट्री से होने की वजह से सनी लियोनी हमेशा विवादों में रही हैं, जल्द ही आप उनकी बॉयोपिक में उनके पोर्न इंडस्ट्री में कदम रखने का कारण जान पाएंगे.

Karenjit Kaur: The Untold Story Of Sunny Leone
मुंबई, 09 जुलाई: अपनी बायोपिक करनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी को लेकर इस समय बेहद चर्चा में हैं बॉलीवुड की दीवा सनी लियोनी. इस फिल्म के ट्रेलर लांच के बाद उनके बारे में कुछ अनजानी बातें पता चली. पोर्न फिल्मों में भी सनी लियोनी ने अपनी शर्तों पर ही काम किया था. मई 2007 में उन्होंने 6 फिल्में साइन की थीं लेकिन उनकी शर्त थी कि उनके सारे पोर्न फिल्मों में उनके मंगेतर मेट एरिक्सन ही उनके साथ शूट करेंगे, मेट के साथ किये गए पोर्न फिल्मों के अलावा सनी लियोनी ने सिर्फ समलैंगिक पोर्न फिल्मों में ही काम किया था.
मेट एरिक्सन प्लेब्यॉय एंटरप्राइज के वाइस प्रेसीडेंट ऑफ मार्केटिंग हैं और उनके साथ सनी लियोनी का ब्रेकअप 2008 में हो गया था. इस ब्रेकअप के बाद सनी लियोनी ने मेट के साथ काम करना बंद कर दिया था कजिसकी वजह से मेट नाराज़ हो गए और उन्होंने दोनों के अंतरंग क्षणों के वीडियो को बेच कर सार्वजनिक कर दिया था.
इस ब्रेकअप के बाद सनी लियोनी कुछ समय तक प्रसिद्ध कॉमेडियन रसेल पीटर्स के साथ भी रिलेशन में रहीं लेकिन उनका यह रिलेशन ज्यादा दिनों तक नहीं चला. सनी लियोनी ने साल 2011 में 3 साल रिलेशन में रहने के बाद डेनियल वेबर से शादी कर ली थी