...तो इसलिए राहुल गांधी को डेट करना चाहती थीं करीना कपूर खान, देखें वीडियो

By मेघना वर्मा | Updated: March 2, 2019 13:57 IST2019-03-02T13:57:05+5:302019-03-02T13:57:05+5:30

करीना ने राहुल गांधी का नाम लेने से पहले ये कहा भी कि उन्हें लगता है कंट्रोवर्शियल जवाब है मगर फिर भी वो राहुल गांधी का नाम लेना चाहेंगी।

kareena kapoor says that she want to date rahul gandhi | ...तो इसलिए राहुल गांधी को डेट करना चाहती थीं करीना कपूर खान, देखें वीडियो

...तो इसलिए राहुल गांधी को डेट करना चाहती थीं करीना कपूर खान, देखें वीडियो

करीना कपूर खान आज करोड़ो दिलों पर राज करती हैं। 19 साल के अपने करियर में उन्होंने सिनेमा जगत को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। साल 2000 में रिफ्यूजी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली करीना भले ही आज तैमूर की मां बन गई हों मगर एक समय ऐसा भी था जब वो पॉलिटिशन राहुल गांधी को डेट करना चाहती थीं। 

हैरान मत होइए करीना कपूर ने इस बात को खुद से ही कबूला था कि वो एक बार राहुल गांधी के साथ डेट पर जाना चाहती हैं। सिम्मी ग्रेवाल के टॉक शो में जब करीना ने शिरकत की थी तो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के साथ खुद की लव लाइफ पर भी बात की थी जब सिम्मी ग्रेवाल ने उनसे पूछा कि वो किसके साथ डेट पर जाना चाहती हैं तो करीना का जवाब राहुल गांधी था। 

करीना कपूर ने कहा कि वो फिल्मी बैकग्राउंड से हैं और राहुल गांधी पॉलिटिकल बैकग्राउंड से। दोनों की ही फैमिली इस प्रोफेशन में बहुत पुरानी है। तो करीना को लगता था कि उनके और राहुल गांधी के पास एक-दूसरे से बात करने को और डिस्कस करने को बहुत कुछ होगा। इसीलिए करीना राहुल गांधी के साथ डेट पर जाना चाहती हैं। 

(वीडियो को रिचरिषी नाम के यू-ट्यूब चैनल से अपलोड किया गया था)

करीना ने राहुल गांधी का नाम लेने से पहले ये कहा भी कि उन्हें लगता है कंट्रोवर्शियल जवाब है मगर फिर भी वो राहुल गांधी का नाम लेना चाहेंगी। बेबो ने बड़ी स्मार्टली इस नाम को ऑनस्क्रीन ले डाला। इस शो में सिम्मी के साथ उन्होंने कई दूसरे पहलुओं पर भी अपनी बात रखी थी। 

Web Title: kareena kapoor says that she want to date rahul gandhi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे