VIDEO: शाहिद कपूर से ब्रेकअप के 13 साल बाद करीना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- तब नियति का कुछ अपना ही...

By अमित कुमार | Updated: February 21, 2020 18:19 IST2020-02-21T18:19:05+5:302020-02-21T18:19:05+5:30

इन दिनों करीना कपूर अपनी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में बिजी हैं। शाहिद कपूर से ब्रेकअप को लेकर 13 साल बाद करीना कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Kareena Kapoor on break-up with Shahid Kapoor at Jab We Met and Tashan | VIDEO: शाहिद कपूर से ब्रेकअप के 13 साल बाद करीना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- तब नियति का कुछ अपना ही...

करीना कपूर संग शाहिद कपूर।

Highlights बॉलीवुड गलियारों में करीना की प्रेम कहानी के तमाम किस्से हैं लेकिन शाहिद के साथ उनका अफेयर काफी लंबे समय तक रहा था।'जब वी मेट' के दौरान वह शाहिद को डेट कर रही थीं और शाहिद ने ही उन्हें 'टशन' फिल्म में काम करने के लिए प्रेरित किया। 

बॉलीवुड लव स्टोरीज की जब भी बात होती है एक्ट्रेस करीना कपूर और शाहिद कपूर की लव स्टोरी का जिक्र जरूर होता है। बॉलीवुड गलियारों में करीना की प्रेम कहानी के तमाम किस्से हैं लेकिन शाहिद के साथ उनका अफेयर काफी लंबे समय तक रहा था। इतना ही नहीं दोनों की शादी की बातें भी मीडिया में होने लगी थी लेकिन जब बात शादी की आई तो दोनों के हमसफर बदल गए। 

इन दिनों करीना कपूर अपनी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में बिजी हैं। शाहिद कपूर से ब्रेकअप को लेकर 13 साल बाद करीना कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अनुपमा चोपड़ा को दिए अपने इंटरव्यू में करीना ने बताया कि कैसे वह शाहिद कपूर से अलग हो गईं थी। उन्होंने कहा कि उन दिनों वह फिल्म 'टशन' के लिए काफी उत्साहित थीं जिसके लिए उन्हें बहुत सारे काम करने थे। 

करीना ने आगे कहा कि उन दिनों नियति का कुछ अपना ही प्लान था। कुछ ऐसी चीजें हुईं कि जिंदगी ने दोनों को एक अलग ही दोराहे पर लाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद हम अपने-अपने रास्ते पर निकल गए। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'जब वी मेट' के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के दौरान वह शाहिद को डेट कर रही थीं और शाहिद ने ही उन्हें 'टशन' फिल्म में काम करने के लिए प्रेरित किया। 

बेबो के मुताबिक 'टशन' और 'जब वी मेट' के दौरान करीना के जीवन में बहुत कुछ घट रहा था। जिन्हें संभालना उनके लिए मुश्किल हो रहा था और इसी दौरान उनकी और सैफ अली खान की लव स्टोरी शुरू हुई। जिसके बाद सभी चीजें अपने आप समान होती चली गई।

Web Title: Kareena Kapoor on break-up with Shahid Kapoor at Jab We Met and Tashan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे