वीडियो: जब इस स्टार हिरोइन ने कहा था राहुल गांधी को करना चाहती हूं डेट, बाद में की स्टार हीरो से शादी
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 1, 2018 18:51 IST2018-10-01T17:27:23+5:302018-10-01T18:51:13+5:30
राशिद किदवई ने अपनी किताब में लिखा है कि करीना कपूर ने साल 2002 में राहुल गांधी को अपनी पसंद बताया था।

फाइल फोटो
मुंबई, 1 अक्टूबर: लाखों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री करीना कपूर के बारे में इन दिनों एक बात सामने आई है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है। दरअसल पत्रकार राशिद किदवई ने अपनी किताब- नेता अभिनेता: बॉलीवुड स्टार पावर इन इंडियन पॉलिटिक्स’ में खुलासा किया कि करीना कपूर कभी राहुल गांधी को डेट करना चाहती थीं।
इस खुलासे के बाद से हर कोई सख्ते में है क्योंकि इससे पहले फैंस को याद ही नहीं था कि करीना ऐसा भी कभी चाहती थीं। राहुल के बारे में ये बात खुद करीना कपूर ने कही थी।
करीना ने क्या था कहा
राशिद किदवई ने अपनी किताब में लिखा है कि करीना कपूर ने साल 2002 में राहुल गांधी को अपनी पसंद बताया था। सिमी गिरेवाल के टॉक शो में करीना से पूछा था कि ऐसे शख्स का नाम बताएं जिन्हें वह डेट करना चाहेंगी। इस पर करीना ने कहा था कि मैं कह दूं? मुझे नहीं पता कहना चाहिए कि नहीं यह विवादित है। इसके बाद करीना कपूर ने राहुल गांधी का नाम लेती नजर आई थीं।
करीना कहती हैं कि मुझे उन्हें जानने-समझने में कोई दिक्कत नहीं है। मैंने उनकी तस्वीरें देखी हैं और सोचा है कि उन्हें जानना-समझना कैसा रहेगा। मैं फिल्मी खानदान से आती हूं। वह राजनीतिक खानदान से हैं। तो शायद हमारे बीच दिलचस्प बातचीत हो। करीना ने जबाव लगभग शो के अंत में दिया था। इतना ही नहीं राहुल गांधी भी करीना की फिल्में का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखते थे। लेकिन 2009 में करीना कपूर अपने इस बयान से पलट गई थीं।
करीना कपूर से जब राहुल गांधी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि वो बहुत पुरानी बात है। ऐसे मैंने इसलिए कहा था क्योंकि हम दोनों के सरनेम मशहूर हैं। वहीं, करीना का साक्षात्कार का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। करीना ने अभिनेता राहुल गांधी से शादी की है।
