करीना कपूर ने बिना मेकअप के क्लिक की सेल्फी, यूजर्स ने ट्रोल कर कहा- उम्र हो गई है...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 8, 2019 14:27 IST2019-06-08T14:27:18+5:302019-06-08T14:27:18+5:30
करीना कपूर इन दिनों इटली के टस्कनी में पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ छुट्टियां का मजा ले रही हैं।

करीना कपूर ने बिना मेकअप के क्लिक की सेल्फी, यूजर्स ने ट्रोल कर कहा- उम्र हो गई है...
करीना कपूर इन दिनों इटली के टस्कनी में पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ छुट्टियां का मजा ले रही हैं। ऐसे में करीना की फोटो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। इसी बीच एक सेल्फी सामने आई है जिसमें एक्ट्रेस हॉल्टर नेक फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में बिना मेकअप के नजर आ रही हैं।
इस फोटो को करीना के फैन ने अपने पेज पर शेयर किया। जिसके बाद ये फोटो सोशल मीडिया पर छा गई है। करीना आए दिन बनी किसी मेकअप के नजर आती हैं। लेकिन वह बिना मेकअप के भी उतनी खूबसूरत लगती हैं। लेकिन अब वह ट्रोल हो गई हैं।
करीना की इस फोटो स्टाइलिश पूनम अदमानिया ने शेयर किया है। तस्वीर के साथ कैप्शन भी दिया है- 'सोकिंग इन द सन।' इन तस्वीरों के अलावा कई और तस्वीरें हैं जिसमें करीना और सैफ तैमूर के साथ इटली घूमते हुए नजर आ रहे हैं।
