करण जौहर की पार्टी में सेलेब्स पर ड्रग्स लेने का अकाली दल नेता ने लगाया आरोप, कांग्रेस लीडर ने पेश की सफाई

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 31, 2019 16:05 IST2019-07-31T16:05:41+5:302019-07-31T16:05:41+5:30

करण जौहर की के हाल ही में हुई पार्टी के वीडियो को अकाली दल के नेता मजिंदर सिरसा ने शेयर किया है और निशाना साधा है।

karan house party alleges akali dal leader gets slammed | करण जौहर की पार्टी में सेलेब्स पर ड्रग्स लेने का अकाली दल नेता ने लगाया आरोप, कांग्रेस लीडर ने पेश की सफाई

करण जौहर की पार्टी में सेलेब्स पर ड्रग्स लेने का अकाली दल नेता ने लगाया आरोप, कांग्रेस लीडर ने पेश की सफाई

Highlights करण जौहर ने हाल ही में अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स नजर आए।

 करण जौहर ने हाल ही में अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स नजर आए। इस वीडियो को शेयर करते हुए करण ने लिखा सैटरडे नाइट। करण की इस पार्टी पर के वीडियो को अकाली दल के नेता मजिंदर सिरसा ने शेयर किया है और निशाना साधा है।

मजिंदर  का कहना है कि करण की पार्टी में उस दिन ड्रग्स का प्रयोग किया गया था। हांलाकि कांग्रेस के नेता मिलिंद देवरा ने इस बात को गलत बताया है।

हाल ही में मजिंदर ने अपने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ये है फिक्शन वर्सेज रियलिटी। देखो किस तरह से बॉलीवुड के सेलिब्रिटी गर्व के साथ अपने ड्रग्स में होने के स्टेट को दिखा रहे हैं। मैं बॉलीवुड स्टार्स के जरिए ड्रग एब्यूज के खिलाफ आवाज उठाता हूं।अगर आप लोग डिस्कस्ड महसूस करते हैं तो अपने स्टार्स को टैग करते हुए रिट्वीट किया है।


मजिंदर के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आईं। इसी बीच कांग्रेस नेता मिलिंद देवरा ने रीट्वीट करते हुए जवाब में कहा कि मेरी पत्नी भी उस पार्टी में मौजूद थी और वीडियो में भी। कोई स्टार ड्रग स्टेट में नहीं था। ऐसी झूठी अफवाहें फैलाना बंद करें। मैं उम्मीद करता हूं कि आप माफी मांगने की हिम्मत दिखाएंगे।


करण के वीडियो में

 वीडियो में पुनीत मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, मीरा राजपूत, वरूण धवन जोया अख्तर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशल, नताशा दलाल, रणबीर कपूर के साथ कई स्टार्स दिख रहे हैं। खास बात ये है कि जैसे-जैसे फोन स्टार्स के पास पहुंचता है सभी स्टैच्यू हो जाते हैं। 


इस वीडियो को लोक काफी पंसद कर रहे हैं। फैंस लगातार इसमें अपने चहीते सितारों के लिए कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो में दीपिका जहां ब्लैक आउटफिट में हैं वहीं मलाइका बेहद हॉट लग रही हैं। शाहिद कपूर भी ब्लू कलर के स्वैट शर्ट में दिख रहे हैं। 

Web Title: karan house party alleges akali dal leader gets slammed

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे