आपकी राजनीति राजनीति और हमारी राजनीति एजेंडा?, जावेद व ममता की मुलाकात पर बोलीं कंगना- भांड, देशद्रोहियों को नंगा करूंगी

By अनिल शर्मा | Updated: July 31, 2021 12:13 IST2021-07-31T11:53:26+5:302021-07-31T12:13:45+5:30

अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर गीतकार और बंगाल सीएम ममता की मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए कंगना ने लिखा, कल शबाना आज़मी और जावेद अख़्तर ने बंगाल के मुख्यमंत्री जिसे सब ताड़का के नाम से जानते हैं, उनके साथ में एक मीटिंग की।

Kangana said on the meeting of Javed akhtar and Mamta banerjee Your politics politics and our political agenda | आपकी राजनीति राजनीति और हमारी राजनीति एजेंडा?, जावेद व ममता की मुलाकात पर बोलीं कंगना- भांड, देशद्रोहियों को नंगा करूंगी

आपकी राजनीति राजनीति और हमारी राजनीति एजेंडा?, जावेद व ममता की मुलाकात पर बोलीं कंगना- भांड, देशद्रोहियों को नंगा करूंगी

Highlightsकंगना ने कहा- कल शबाना आज़मी और जावेद अख़्तर ने बंगाल के मुख्यमंत्री जिसे सब ताड़का के नाम से जानते हैं सब भांड मिलकर ताड़का को देवी बना देंगे, दिन को रात और रात को दिन दिखाने का यह कार्यक्रम शुरू हो चुका हैः कंगनाअब धीरे- धीरे कई छोटी- छोटी मीटिंग्स बॉलीदाऊद माफिया के गली कूचों में होस्ट करेंगेः पंगा अभिनेत्री

मुंबईः अभिनेत्री कंगना रनौत ने गीतकार जावेद अख्तर, उनकी पत्नी-अभिनेत्री शबाना आज़मी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात पर प्रतिक्रिया दी है। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी से लेकर फेसबुक जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर जावेद अख्तर और ममता बनर्जी की मुलाकात पर निशाना साधा। अभिनेत्री ने यहां तक कह दिया कि भांड और सब देशद्रोहियों को नंगा करूंगी।

अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर गीतकार और बंगाल सीएम ममता की मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए कंगना ने लिखा, कल शबाना आज़मी और जावेद अख़्तर ने बंगाल के मुख्यमंत्री जिसे सब ताड़का के नाम से जानते हैं, उनके साथ में एक मीटिंग की। सब भांड मिलकर ताड़का को देवी बना देंगे, दिन को रात और रात को दिन दिखाने का यह कार्यक्रम शुरू हो चुका है, लेकिन यह मत भूलना मैं भी सब देशद्रोहियों को नंगा करूंगी। भांडों ज़रा संभल के।

कंगना ने कहा- बॉलीदाऊद माफिया की मीटिंग

कंगना ने पोस्ट में लिखा, शबाना आजमी और जावेद अख़्तर ने बंगाल की मुख्यमंत्री, जिसे सब ताड़का के नाम से जानते हैं, उनके साथ में एक स्ट्रैटेजिक मीटिंग की, जिसके चलते हुए वो अब धीरे- धीरे कई छोटी- छोटी मीटिंग्स बॉलीदाऊद माफिया के गली कूचों में होस्ट करेंगे।' 

इसके साथ ही कंगना रनौत ने ममता बनर्जी संग जावेद अख्तर की मुलाकात की तस्वीर वाले एक पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर किया है। अभिनेत्री ने जावेद पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए लिखा, आपकी राजनीति राजनीति और हमारी राजनीति अजेंडा?...ऐसे कैसे जी? कंगना ने एक अन्य स्टोरी में कहा कि आप अपनी राजनीति करिए...हमें हमारी करने दीजिए।

ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद जावेद अख्तर ने कही थी ये बात

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे के बीच गुरुवार शाम गीतकार जावेद अख्तर व उनकी पत्नी अभिनेत्री शबाना आज़मी ने उनसे मुलाकात की। ममता से मुलाकात के बाद जावेद अख्तर ने कहा कि देश का मिज़ाज बदलाव का है।जावेद अख्तर ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि 'परिवर्तन' होना चाहिए। देश में अभी कई तनाव हैं, ध्रुवीकरण का मुद्दा है, कई लोग आक्रामक बयान देते है। हिंसा की घटनाएं होती हैं। गीतकार ने कहा कि यह शर्म की बात है कि दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे हुए।ये चीजें नहीं होनी चाहिए।

 

Web Title: Kangana said on the meeting of Javed akhtar and Mamta banerjee Your politics politics and our political agenda

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे