तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कंगना रनौत की सेमीन्यूड फोटो, जानिए इसके पीछे की पूरी सच्चाई?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 3, 2019 14:17 IST2019-04-03T13:32:33+5:302019-04-03T14:17:08+5:30

हाल ही में कंगना ने कहा है कि सालों पहले पहलाज निहलानी ने उन्हें एक सॉफ्ट पॉर्न फिल्म का ऑफर दिया था।

kangana ranauts semi nude picture viral on social media | तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कंगना रनौत की सेमीन्यूड फोटो, जानिए इसके पीछे की पूरी सच्चाई?

तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कंगना रनौत की सेमीन्यूड फोटो, जानिए इसके पीछे की पूरी सच्चाई?

कंगना रनौत एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने बिंदास अंदाज और बेवाक तरीके से बोलने के लिए जानी जाती हैं।  हाल ही में कंगना ने कहा है कि  सालों पहले पहलाज निहलानी ने उन्हें एक सॉफ्ट पॉर्न फिल्म का ऑफर दिया था। उन्होंने मुझे आई लव यू बॉस नाम की एक फिल्म का ऑफर दिया था, जिसके फोटोशूट के लिए मुझे सिर्फ एक कपड़ा ही दिया गया था।

इसके बाद से लगातार कंगना सुर्खियों में बनी हुई हैं। हांलाकि कंगना ने खुद को इससे अलग कर लिया था। लेकिन इसी बीच एक फोटो वायरल हो रही है जो उसी फोटो शूट की बताई जा रही है। 

कंगना की एक सेमी न्यूड तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है ये फोटो पहलाज ने ही शूट करवाई थी। फोटो थोड़ी धुंधुली है तो साफ नहीं कहा जा सकता है कि वह कंगना ही हैं लेकिन काफी हद तक वह कंगना ही लग रही हैं, इसमें वह ब्लैक जैकेट केवल पहने नजर आ रही हैं। बाकी पूरी न्यूड दिख रही हैं। फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर ये तस्वीर फेक है या फिर सच ये तस्वीर पहलाज की फिल्म के लिए ही करवाया गया था।

अनुराग की फिल्म को कहा ना

कंगना ने अनुराग बसु की फिल्म 'इमली' से खुद को अलग कर लिया है । इस फिल्म का ऐलान अनुराग ने 2018 में किया था । उस वक्त कंगना फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित थीं । लेकिन अब अचानक  उन्होंने फिल्म छोड़ दी है जो बेहद चौंकाने वाला फैसला है।

खास बात ये है कि कंगना के फिल्म छोड़ने की वजह का खुलासा भी हो गया है । इस बात की जानकारी खुद कंगना डीएनए को दिए इंटरव्यू में कहा है कि पिछले साल मैंने पंगा और इमली की घोषणा एक साथ की थी । अनुराग बसु की ये फिल्म बीते साल नवंबर में ही शुरू होने वाली थी, लेकिन मणिकर्णिका के चलते मुझे इमली की डेट को आगे करवाना पड़ा। पंगा की शूटिंग शुरू हो चुकी थी, इसलिए मैं इसे मना नहीं कर सकती थी।

English summary :
Kangana Ranaut is an actress who is known for her bold style and speechless manner. Recently, Kangna has said that Priyaj Nihalani had given them a soft porn movie years before the year. He offered me a film called I Love You Boss.


Web Title: kangana ranauts semi nude picture viral on social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे