कंगना रनौत ने जड़ा बॉलीवुड के मुंह पर तमाचा, नदी के पुनरुद्धार के लिए डोनेट किए इतने लाख रुपये

By मेघना वर्मा | Updated: September 8, 2019 13:41 IST2019-09-08T13:41:17+5:302019-09-08T13:41:17+5:30

कंगना रनौत हमेशा ही हर मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखती हैं। फिर चाहे वो देश की तरक्की का मुद्दा हो या इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का।

Kangana Ranaut donates Rs 42 lakhs for river’s revival for Chennai | कंगना रनौत ने जड़ा बॉलीवुड के मुंह पर तमाचा, नदी के पुनरुद्धार के लिए डोनेट किए इतने लाख रुपये

कंगना रनौत ने जड़ा बॉलीवुड के मुंह पर तमाचा, नदी के पुनरुद्धार के लिए डोनेट किए इतने लाख रुपये

Highlightsकंगना रनौत आखिरी बार फिल्म 'जजमेंटल है क्या' में राजकुमार रा के साथ नजर आई थीं। कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'पंगा' में नजर आने वाली हैं।

कंगना रनौत बॉलीवुड की उन सितारों में से हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम से और अपने बेबाक बोल की वजह से लोग पहचानते हैं। एक्ट्रेस हमेशा ही हर मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखती हैं। फिर चाहे वो देश की तरक्की का मुद्दा हो या इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का। हाल ही में कंगना रनौत ने एक बार फिर से अपने बॉलीवुड के लोगों को अपने एक्ट से जवाब दिया है। 

कंगना रनौत ने Cauvery Calling campaign के तहत हॉलीवुड एक्टर Leonardo Di Caprio’s से इंस्पायर होकर चेन्नई में नदियों के पुनरुद्धार के लिए 42 लाख डोनेट किया हैं। कंगना रनौत ने ऐसा करके सभी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को जवाब दिया है इस मुद्दे को ज्यादा इंपॉर्टेंट ना देने के लिए। स्पॉट बॉय को दिए एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा कि हम इस मुद्दे पर सोच ही नहीं रहे हमें शर्मा से डूब कर मर जाना चाहिए। 

कंगना रनौत ने कहा, 'जो नदियां हमें जिंदगी देती हैं वो खत्म होने जा रही हैं। चेन्नई में पानी की समस्या आज 'पूरी दुनिया का ईश्यू है। Leonardo Di Caprio भी इसके लिए कंसर्न रखते हैं। आपको नहीं लगता हमें शर्म से मर जाना चाहिए कि हम उसके बारे में सोच भी नहीं रहे हैं इस देश में क्या हो रहा है?

कंगना रनौत ने हाल ही में इसके लिए एक फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे पर्यावरण को बचाने के लिए और नदियों के पुनुरुद्धान के लिए 42 लाख रुपये डोनेट किये हैं। हिंन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इन पैसों से जो कावेरी बेसिन में 1 लाख पौधे रोपने में मदद करेगा और किसानों को नदी के पर्यावरण प्रणाली को फिर से भरने के प्रयास में कृषि-वन शुरू करने में मदद करेगा।

कंगना के साथ इस कैंपेन में एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और तमन्ना भाटिया भी जुड़ी हुई हैं। वहीं कंगना रनौत ने मीडिया इंटरैक्शन में कई बार पर्यावरण को लेकर अपनी चिंता जताई है। वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही कंगना रनौत फिल्म पंगा में दिखाई देंगी। आखिरी बार उनकी फिल्म जजमेंटल है क्या में वह राजकुमार राव के साथ दिखी थीं। 

Web Title: Kangana Ranaut donates Rs 42 lakhs for river’s revival for Chennai

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे