अनुराग कश्यप ने कंगना से कहा- चीन पर चढ़ाई कर दे बहन, तो एक्ट्रेस ने दिया मुंह तोड़ जवाब

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 18, 2020 08:59 IST2020-09-18T08:59:25+5:302020-09-18T08:59:25+5:30

ऐक्ट्रेस कंगना रनौत और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई। इसके बाद तो दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर तंज कसे।

kangana-ranaut-and-anurag-kashyap twitter war | अनुराग कश्यप ने कंगना से कहा- चीन पर चढ़ाई कर दे बहन, तो एक्ट्रेस ने दिया मुंह तोड़ जवाब

अनुराग कश्यप ने कंगना से कहा- चीन पर चढ़ाई कर दे बहन, तो एक्ट्रेस ने दिया मुंह तोड़ जवाब

Highlightsकंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। कंगना इन दिनों हर किसी को मुंह तोड़ जवाब दे रही हैं

कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। कंगना और शिवसेना का विवाद है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कंगना ने बॉलीवुड पर कई तरह के सवाल उठाए हैं। ये सवाल एक्ट्रेस ने सुशांत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने पर भी उठाए है। उनकी किसी न किसी बॉलिवुड की हस्ती के साथ जुबानी जंग हो ही रही है। अब ताजा मामला कंगना और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के बीच है। कंगना के एक ट्वीट पर अनुराग ने जवाब दिया और इसके बाद ट्विटर वॉर शुरू हो गया।

कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मैं एक क्षत्राणी हूं। सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी। मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी! जय हिंद।'

कंगना के इस ट्वीट पर अनुराग कश्यप ने रीट्वीट करते हुए लिखा, 'बस एक तू ही है बहन- इकलौती मणिकर्णिका। तू ना चार पांच को ले के चढ़ जा चीन पे। देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं। दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। तेरे घर से एक दिन का सफर है बस LAC का। जा शेरनी। जय हिंद।'

अनुराग के इस जवाब के बाद कंगना कहां चुप बैठने वाली थीं। उन्होंने भी अनुराग के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ठीक है मैं बॉर्डर पे जाती हूं आप अगले ओलिम्पिक्स में चले जाना, देश को गोल्ड मडेल्स चाहिए। हाहाहा यह सब कोई बी ग्रेड फिल्म नहीं है जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मेटफॉर्स को लिटरली लेने लगे। इतने मंदबुद्धि कब से हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफी चतुर थे।

कंगना ने उर्मिला के लिए क्या कहा

उर्मिला पर  बरसते हुए कंगना ने कहा है कि मुझे स्वयं पर विश्वास है कि मैंने जीवन के साथ समझौता नहीं किया है। मेरे इर्द-गिर्द जो दबाव था, मैं उसके आगे झुकी नहीं हूं। मुझे टिकट के लिए ज्यादा काम नहीं करना पड़ेगा। वह मेरे संघर्षों का मजाक बना रही हैं। वह खुद एक सॉफ्ट पॉर्न स्टार हैं। अपनी एक्टिंग की वजह से नहीं जानी जाती हैं।'' 

कंगना के लिए कहा था कि इस तरह राजनीतिक मामलों में पड़कर कंगना बीजेपी का टिकट नहीं चाहती हैं। जब उर्मिला को टिकट मिल सकता है तो मुझे भी को मिल ही सकता है।

उर्मिला मातोंडकर ने अपने एक इंटरव्यू में हिमाचल को ड्रग्स का गढ़ बताया। उर्मिला ने कंगना से कहा- 'पूरा देश ड्रग्स के खतरे का सामना कर रहा है। क्या उन्हें पता है कि जहां से वो आती हैं, यानी हिमाचल प्रदेश खुद ड्रग्स का एक गढ़ है। कंगना को सबसे पहले अपने राज्य से इसकी शुरूआत करनी चाहिए।


 

Web Title: kangana-ranaut-and-anurag-kashyap twitter war

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे