एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही है टीवी की ये एक्ट्रेस, सामने आई वेडिंग डेट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 22, 2019 08:12 IST2019-11-22T08:12:58+5:302019-11-22T08:12:58+5:30

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी अपने बॉयफ्रेंड शलभ दांग शादी करने जा रही हैं. काम्या ने शलभ दांग से सितंबर 2019 में रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था.

kamya panjabi to get married to shalabh dang on this date | एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही है टीवी की ये एक्ट्रेस, सामने आई वेडिंग डेट

एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही है टीवी की ये एक्ट्रेस, सामने आई वेडिंग डेट

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी अपने ब्वॉयफ्रेंड शलभ दांग से शादी करने जा रही हैं. काम्या ने पिछले सितंबर में ही शलभ से रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. अब वह शादी की तैयारियांे में जुट गई हैं. उन्होंने शादी की डेट का खुलासा तो नहीं किया, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है.

काम्या ने एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ''तो ये मेरी फेवरेट फोटो और मैन हैं. अब मैं अपनी फेवरेट डेट अनाउंस कर रही हूं. 10 फरवरी 2020. हमारी इस नई जर्नी के लिए हमें आशीर्वाद दें.'' काम्या के इस पोस्ट से साफ है कि वह अपनी लाइफ की नई जर्नी शुरू करने यानी शादी करने जा रही हैं. बताया गया कि हल्दी और संगीत 9 फरवरी को होंगे. 10 को शादी गुरुद्वारा में होगी और उसके बाद 11 फरवरी को ग्रैंड पार्टी होगी. काम्या ने एक इंटरव्यू में कहा, ''ईमानदारी से कहूं. एकदम से वेडिंग डेट आ गई.

मैं थोड़ा और इस फीलिंग को एन्जॉय करना चाह रही थी. हालांकि हमारी फैमिली, शलभ और मैं ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना चाहते. दिल्ली में रिसेप्शन के बाद हम हमारे हनीमून के लिए जाएंगे. जहां मैं बिकिनी पहनूंगी (हंसते हुए).'' बता दें कि काम्या की पहली शादी बिजनेसमैन बंटी नेगी से 2003 में हुई थी. मगर ये शादी लंबी नहीं चली. 2013 में दोनों ने तलाक लिया.

Web Title: kamya panjabi to get married to shalabh dang on this date

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे