बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने PM मोदी पर साधा निशाना, लिखा-कांग्रेस ने 70 सालों में कुछ नहीं किया, इसलिए मोदी जी....
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 9, 2020 11:11 IST2020-05-09T11:11:13+5:302020-05-09T11:11:13+5:30
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) उर्फ केआरके (KRK) ने हाल ही में एक ट्वीट किया है

केआरके ने पीएम पर किया कमेंट (फाइल फोटो)
कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रोलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं।कमाल आर खान बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर हैं। कमाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं
इस बार कमाल मे ट्वीट करके सभी को चौंका दिया है। अक्सर सरकार के फैंसलों की कमाल आर खान निंदा करते नजर आते हैं। कमाल आर खान का कहना है कि कांग्रेस ने 70 सालों में देश के लिए कुछ नहीं किया इसलिए मोदी जी भारत को 70 साल पीछे ले जाकर शुरू से विकास करना चाहते हैं।
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कांग्रेस ने 70 सालों में कुछ नहीं किया, इसलिए मोदी जी भारत को 70 साल पीछे ले जाकर शुरू से विकास करेंगे। सुपर सर. शानदार सर. मैं वास्तव में इस तरह के सराहनीय कार्य के लिए मोदी जी (PM Modi) के साहस और समर्पण को पसंद करता हूं।
Congress Ne 70 Saal Main Kuch Nahi Kiya! Isee Liye Ab Modi Ji India Ko 70 Saal Peeche Le Jaakar, Shuru Se Vikas Karenge! Superb sir. Brilliant sir.👏🔥😁
— KRK (@kamaalrkhan) May 8, 2020
I really love courage and dedication of Modi Ji for such a commendable work.
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है। उनके ट्वीट पर ट्विटर यूजर भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने पीएम पर निशाना साधा हो. इससे पहले भी वो कई मुद्दों को लेकर उन पर निशाना साध चुके हैं।
कमाल के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग तरह तरह से कमाल के इस ट्वीट पर अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं। कमाल इस तरह के ट्वीट करते रहते हैं। इससे पहले एक बार कोरोना के भारत में आने से पहले केआरके ने ट्वीट किया था भारत में कोरोना आ जाए। जिसके बाद वह जमकर ट्रोल भी हुए थे। अब एक बार फिर से केआरके के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
हाल ही में कमाल आर खान का सॉन्ग 'तुम मेरी हो' (Tum Meri Ho) रिलीज हुआ था। उनके गाने पर अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन जैसे सितारों ने भी रिएक्शन दिया था। कमाल ने देशद्रोही फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिल्म नहीं चली लेकिन कमाल अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो गए। कमाल रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं।