एक बार फिर चला काजोल की 'काली-काली आंखों' का जादू, 'बाजीगर' के गाने पर झूमकर किया डांस

By विवेक कुमार | Updated: September 5, 2018 18:31 IST2018-09-05T18:31:48+5:302018-09-05T18:31:48+5:30

हाल ही में काजोल अपनी आने वाली फिल्म 'हेलीकाप्टर ईला' के प्रमोशन के लिए टीवी शो 'डांस दीवाने' के सेट पर पहुंची।

Kajol recreates song Yeh Kaali Kaali Aankhen from Baazigar on the set of Dance Deewane | एक बार फिर चला काजोल की 'काली-काली आंखों' का जादू, 'बाजीगर' के गाने पर झूमकर किया डांस

एक बार फिर चला काजोल की 'काली-काली आंखों' का जादू, 'बाजीगर' के गाने पर झूमकर किया डांस

मुंबई, 5 सितम्बर: फिल्म 'बाजीगर' का हिट गाना 'ये काली- काली आंखें' तो आपको याद ही होगा। करीब 25 साल पहले शाहरुख़ खान और काजोल पर फिल्माया गया ये गाना एक बार फिर चर्चा में है। हाल ही में काजोल अपनी आने वाली फिल्म हेलीकाप्टर ईला के प्रमोशन के लिए टीवी शो 'डांस दीवाने' के सेट पर पहुंची।

जहां काजोल के गानों पर कंटेस्टेंट डांस कर रहे थे लेकिन जैसे ही फिल्म 'बाजीगर' का गाना 'ये काली काली आंखें' बजा, काजोल खुद को रोक नहीं पाईं और स्टेज पर आकर झूमकर डांस करने लगीं। ख़ास बात यह है कि काजोल के इस शानदार डांस को देखकर माधुरी दीक्षित ने भी उनका हौसला बढ़ाया।

अगर फिल्म हेलीकाप्टर ईला के बारे में बात करे तो फिल्म में काजोल ने एक सिंगल मदर का किरदार निभाया है। जो अपने बेटे को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव है। काजोल के बेटे का किरदार एक्टर रिद्धि सेन ने निभाया है। 12 अक्टूबर को रिलीज हो रही इस फिल्म को अजय देवगन प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि इसके डायरेक्टर प्रदीप सरकार हैं।

बता दें कि आखिरी बार काजोल रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले में नजर आई थीं। जिसमें उनके साथ शाहरुख़ खान भी लीड रोल में थे। वैसे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। 

Web Title: Kajol recreates song Yeh Kaali Kaali Aankhen from Baazigar on the set of Dance Deewane

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे