जया बच्चन पर भड़कीं जया प्रदा, कहा- अमर सिंह की थाली में किसने छेद किया था

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 19, 2020 08:37 IST2020-09-19T08:34:49+5:302020-09-19T08:37:36+5:30

एक इंटरव्यू में जया प्रदा ने कहा कि अमर सिंह के निधन के बाद बच्चन परिवार की तरफ से सोशल मीडिया पर सिर्फ दो लाइन लिखकर छोड़ दिया गया

Jaya Prada lashed out at Jaya Bachchan, said- who had pierced Singh's plate | जया बच्चन पर भड़कीं जया प्रदा, कहा- अमर सिंह की थाली में किसने छेद किया था

जया बच्चन पर भड़कीं जया प्रदा, कहा- अमर सिंह की थाली में किसने छेद किया था

Highlightsजया बच्चन ने बयान पर जया प्रदा ने रखी अपनी बातजया के स्टेटमेंट पर कुछ लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं बॉलीवुड का एक बड़ा वर्ग समर्थन में आ गया है।

बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा संसद में भी गंूजा. भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन द्वारा उठाए गए इस मुद्दे पर राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा था कि लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. जया की इस बात का समर्थन करते हुए कई लोगों ने उनकी पीठ थपथपाई, वहीं फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों को यह बात नागवार गुजरी.

इन्हीं में एक अभिनेत्री जया प्रदा भी हैं, जिन्होंने जया बच्चन को अमर सिंह के एहसानों को याद दिलाते हुए सवाल पूछा कि वहां पर किसने थाली में छेद किया था.एक इंटरव्यू में जया प्रदा ने कहा कि अमर सिंह के निधन के बाद बच्चन परिवार की तरफ से सोशल मीडिया पर सिर्फ दो लाइन लिखकर छोड़ दिया गया.

जो नेता इतना कद्दावर रहा हो और जिसका बच्चन परिवार के साथ एक वक्त गहरा रिश्ता रहा हो, ऐसे में उनके निधन पर सिर्फ दो लाइन लिखकर छोड़ देना सही नहीं है. जब अमर सिंह सिंगापुर के अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे, तब जया बच्चन की तरफ किसी भी तरह की भावनाएं नहीं दिखाई गई थीं.

जया बच्चन अच्छे से जानती हैं कि कौन थाली में छेद कर रहा है. रवि किशन ने संसद में कुछ गलत नहीं कहा. रही बात इंडस्ट्री की तो इसे पूरी तरह दोष ठहराने की किसी की हैसियत नहीं है.

Web Title: Jaya Prada lashed out at Jaya Bachchan, said- who had pierced Singh's plate

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे