ठळक मुद्देसाउथ के सुपरस्टार विजय की परेशानी हैं कि थमने का नाम ही नहीं से रही हैं विजय परेशानी में लगातार फंसते नजर आ रहे हैं
साउथ के सुपरस्टार विजय की परेशानी हैं कि थमने का नाम ही नहीं से रही हैं। विजय परेशानी में लगातार फंसते नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक्टर के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। जिसके बाद अब विजय को टैक्स चोरी के आरोपों और फाइनेंसर अंबू चेझियान के साथ संबंधों को लेकर आयकर विभाग ने सम्मन भेजा है।
हाल ही में बद्री फिल्म एक्टर विजय के घर आयकर विभाग की छापेमारी टैक्स चोरी मामले को लेकर की गई थी। खबर आई थी कि छापेमारी में 77 करोड़ से ज्यादा की रकम जब्त की गई है।विभाग ने पांच फरवरी की सुबह एजीएस एंटरप्राइजेज की प्रॉपर्टीज पर छापा मारा था। जिस कारण से एक्टर को अपनी पिल्म मास्टर की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा था। वहीं, इस मामले पर आयकर विभाग के अधिकारी का कहना है कि हमें इस बात की जानकारी दी गई थी कि एक्टर ने अपनी फिल्म बिगिल के लिए काफी बड़े रूप में कैश में रकम ली है। विजय वही एक्टर हैं जिन्होंने बिगिल के क्रू मेंबर्स को सोने की अंगूठी हाल ही में गिफ्ट की थीं। विजय 18 साल की उम्र से साउथ की फिल्मों में काम कर रहे हैं। विजय को लोग विजय थालापथि के नाम से जानते हैं। वह साउथ के सुपरस्टार हैं।