ऋतिक रोशन के लिए फिर से धड़का एक्स वाइफ सुजैन का दिल, पब्लिकली कह डाली ये बात!

By मेघना वर्मा | Updated: April 20, 2019 11:20 IST2019-04-20T11:20:44+5:302019-04-20T11:20:44+5:30

टाइगर श्रॉफ ऋतिक रोशन के बहुत बड़े फैन हैं। ऋतिक की डांस स्किल्स को टाइगर फॉलो करने की कोशिश करते हैं। टाइगर ने अपने इंटव्यू में भी बताया था कि वो ऋतिक के साथ काम भी करना चाहते हैं। 

Hrithik Roshan's Ex-Wife Sussanne send him a lovely Messages | ऋतिक रोशन के लिए फिर से धड़का एक्स वाइफ सुजैन का दिल, पब्लिकली कह डाली ये बात!

ऋतिक रोशन के लिए फिर से धड़का एक्स वाइफ सुजैन का दिल, पब्लिकली कह डाली ये बात!

ऋतिक रोशन और उनकी वाइफ सुजैन के साथ साल 2014 में जब तलाक हुआ था तो पूरे बीटाउन के साथ उनके फैंस भी सख्ते में थे। इतने सालों के बाद दोनों ने तलाक लिया मगर आज भी दोनों एक-दूसरे की कंपनी को पसंद करते हैं और एक साथ काफी कम्फर्ट से रहते हैं। तभी तो एक साथ वेकेशन पर जाना हो या दोनों बेटों के साथ टाइम स्पेंड करना ऋतिक और सुजैन साथ ही दिखते हैं। हाल ही में सुजैन ने ऋतिक के एक पोस्ट पर अपने लव और केयर की दिखाया है। 

ऋतिक इन दिनों जिम में काफी पसीना बहा रहे हैं। अपनी फिटनेस गोल्स का ये वीडियो ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। जिसमें ऋतिक एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं। वहीं ऋतिक के इस वीडियो पर सुजैन रोशन ने भी स्वीट कमेंट किया है। 

ऋतिक ने अपने पोस्ट के साथ लिखा, 'ट्रानस्फॉरमेशन जर्नी 2...' इसके बाद सुजैन ने ऋतिक के इस पोस्ट पर कमेंट किया, 'यू आर मोर हॉटर देन यू वर 20 ईयर्स अगो' सुजैन के इस रिप्लाई को स्टार्स के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

लोग तो दोनों को फिर से एक साथ देखने की डिमांड भी कर रहे हैं। 

वहीं ऋतिक के इस पोस्ट पर टाइगर श्रॉफ ने भी कमेंट किया है। टाइगर ने लिखा, 'आई गॉट टू विटनेस दिस फ्रॉम द वेरी बिगनिंग, दिस टाइम अराउंड द जर्नी एंड ट्रान्सफॉर्मेशन इज नेक्सट लेवल।' बता दें टाइगर श्रॉफ ऋतिक रोशन के बहुत बड़े फैन हैं। ऋतिक की डांस स्किल्स को टाइगर फॉलो करने की कोशिश करते हैं। टाइगर ने अपने इंटव्यू में भी बताया था कि वो ऋतिक के साथ काम भी करना चाहते हैं। 

Web Title: Hrithik Roshan's Ex-Wife Sussanne send him a lovely Messages

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे