रितिक के बर्थडे पर सुजैन के इस इमोशनल मैसेज ने जीत लिया सोशल मीडिया यूजर्स का दिल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 11, 2018 08:59 IST2018-01-11T08:52:18+5:302018-01-11T08:59:04+5:30

सुजैन ने अपने पूर्व पति रितिक रोशन को जन्मदिन की शुभकामना इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर करके दी।

hrithik roshan ex wife sussanne khan birthday wish | रितिक के बर्थडे पर सुजैन के इस इमोशनल मैसेज ने जीत लिया सोशल मीडिया यूजर्स का दिल

रितिक के बर्थडे पर सुजैन के इस इमोशनल मैसेज ने जीत लिया सोशल मीडिया यूजर्स का दिल

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन बुधवार (10 जनवरी) को अपना 44वां जन्मदिन मनाया है। उनके बर्थडे पर उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर कर बधाई दी है। रितिक रोशन के जन्मदिन पर उनके लिए सबसे खूबसूरत मैसेज किसी और की तरफ से नहीं बल्कि एक्स-वाइफ सुजैन खान की तरफ से आया है जो सोशल मीडिया पर छा गया है। सुजैन ने अपने पूर्व पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए संदेश लिखा 'आपने हमेशा मेरे जीवन में खुशियां बिखेरी है, आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपके चेहरे पर सबसे हमेशा मुस्कान आए और आप सदा यूं ही अनंत चमक बिखेरते रहें।'

सुजैन और रितिक साल 2014 में ही तलाक ले चुके हैं लेकिन अपने परिवार और बच्चों की खुशी के लिए मिलते रहते हैं। यहां तक कि एक-दूसरे की लाइफ के टफ टाइम में भी इन्होंने साथ नहीं छोड़ा। फिर रितिक और कंगना विवाद की बात ही क्यों न हो। सुजैन बेहद मजबूती के साथ रितिक के सपॉर्ट में खड़ी नज़र आईं। इससे पहले सुजैन ने अपने जन्मदिन पर भी रितिक के साथवाली एक और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

Web Title: hrithik roshan ex wife sussanne khan birthday wish

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे