VIDEO: 62 मिलियन फैंस ने देखा हार्दिक और प्राची सोलंकी का वीडियो
By धीरज मिश्रा | Updated: July 20, 2024 15:15 IST2024-07-20T14:28:51+5:302024-07-20T15:15:07+5:30
VIDEO: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ जब से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्राची सोलंकी की फोटो वायरल हुई है तब से लगातार प्राची सोलंकी को सोशल मीडिया पर सर्च किया जा रहा है।

Photo credit twitter
VIDEO: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ जब से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्राची सोलंकी की फोटो वायरल हुई है तब से लगातार प्राची सोलंकी को सोशल मीडिया पर सर्च किया जा रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण है 9 जुलाई का वह पोस्ट है जिसमें हार्दिक के साथ प्राची सोलंकी ने फोटो शेयर की। खास बात यह है कि इसी दिन प्राची ने एक वीडियो भी पोस्ट किया।
मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखें हार्दिक पांड्या ❤️#hardikpandya#prachisolankipic.twitter.com/dltAOHhtXr
— Divya shrivastava (@Divyashripbh) July 14, 2024
उन्होंने लिखा कि मेरे लिए यह फैन मोमेंट है। खास बात यह है कि इस वीडियो को अब तक 62 मिलियन से ज्यादा फैंस ने देखा है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्राची सोलंकी की किसी वीडियो पर अब तक मिलने वाला सबसे ज्यादा व्यूज भी है।
क्योंकि, इससे पहले प्राची की किसी वीडियो पर इतने व्यूज नहीं मिले हैं। इस वीडियो पर 62 मिलियन व्यूज के साथ 4 मिलियन लाइक्स मिले हैं। 1 लाख 78 हजार यूजरों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। चलिए पहले आप यह वीडियो देख लीजिए।
आपने यह वीडियो देखा। इस वीडियो में प्राची ने लिखा कि विश्व कप विजेता हीरो से मुलाकात। उन्होंने दिल का इमोजी भी टैग किया।
नताशा और हार्दिक का तलाक
नताशा और हार्दिक पांड्या का तलाक हो चुका है। हालांकि, हार्दिक और प्राची की वीडियो और फोटो इससे पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। चूंकि हार्दिक नताशा अब अलग हैं तो प्राची का नाम तेजी से हार्दिक पांड्या के साथ जोड़ा जा रहा है। प्राची की पोस्ट की गई फोटो और वीडियो पर भाभी के नाम से संबोधित किया जा रहा है।
वहीं, दोनों ने सोशल मीडिया पर चल रही इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हार्दिक फिलहाल निजी लाइफ से हटकर प्रोफेशनल करियर पर ध्यान दे रहे हैं। वह श्रीलंका में होने वाले टी-20 सीरीज में दिखाई देंगे।

