जयपाल नेगी डेथ: दुखद एक और एक्टर का छोटी उम्र में हुआ निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 26, 2020 10:51 IST2020-05-26T10:51:52+5:302020-05-26T10:51:52+5:30

जयपाल नेगी (Jaipal Negi) का इतनी कम उम्र में इस तरह से जाना उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री (Uttarakhand Film Industry) के लिए एक बड़ा झटका है

garhwal singer and actor jaipal negi death news in delhi | जयपाल नेगी डेथ: दुखद एक और एक्टर का छोटी उम्र में हुआ निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस

अभिनेता ने छोटी उम्र में दुनिया को कहा अलविदा (ट्विटर फोटो)

Highlightsइन दिनों सिनेमा का काफी बुरा वक्त चल रहा है।अभिनेता जयपाल नेगी (Jaipal Negi) ने छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।

इन दिनों सिनेमा का काफी बुरा वक्त चल रहा है। बॉलीवुड (Bollywood) ने हाल ही में अपने दो नायाब सितारों को खोया। इरफान खान (Irrfan Khan) और ऋषि कपूर (Rishi kapoor) के जाने का गम अभी लोग भूला भी नहीं पाए थे। हाल ही में एक्टर मोहित बघेल का 27 साल की उम्र में निधन हुआ है।उत्तराखंड के कई सुपरहिट गीतों में अभिनय करने वाले अभिनेता जयपाल नेगी (Jaipal Negi) ने छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।

अब एक्टर का अचानक निधन हुआ है। पौड़ी गढ़वाल के संगलाकोटी के रहने वाले जयपाल नेगी  इन दिनों अपने परिवार के साथ दिल्ली  में रहने लगे हैं।  जयपाल ने उत्तराखंड के कई सुपरहिट गानों में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है। वह नाटक का भी खास लगाव रखते थे।

बताजा रहा है कि जयपाल पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, उनको किडनी में समस्या थी।रविवार (24 मई) सुबह अचामक उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें परिजन दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर जाने लगे, लेकिन बीच रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

उन्होंने 'पुष्पा छोरी पौड़ी खाल की ' , ' न्योला न्योला' , ' चंद्रा छोरी' , छुमा छलाया आदि कई गानोंं में अभिनय के साथ इन पहाड़ी गीतों को गाया भी था। उनकी पत्नी कोमल राणा नेगी ' चंद्रा छोरी' फेम भी चर्चित अभिनेत्री हैं।
 

English summary :
Actor Jaipal Negi, famous actor and singer in garhwal Uttarakhand death News: world at a young age. Jaipal Negi, a resident of Sanglakoti, Pauri Garhwal, has started living in Delhi with his family these days.


Web Title: garhwal singer and actor jaipal negi death news in delhi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे