फिल्म ‘हेरा फेरी’ के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला को 3 महीने की जेल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 1, 2019 00:54 IST2019-05-01T00:54:49+5:302019-05-01T00:54:49+5:30

हेरा-फेरी' और 'वेलकम' समेत कई सुपरहिट फिल्मों के निर्माता को यह सजा उन्हें वित्त वर्ष 2009-10 के लिए टीडीएस (स्रोत पर आयकर कटौती) के रूप में 8.56 लाख रुपए अदा करने में देरी के लिए सुनाई गई.

Firoz Nadiadwala gets 3-month RI for TDS payment delay | फिल्म ‘हेरा फेरी’ के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला को 3 महीने की जेल

फिल्म ‘हेरा फेरी’ के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला को 3 महीने की जेल

मुंबई के अपर मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने मशहूर फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला को तीन महीने के कठोर कारावास की सजा सुनाई. 'हेरा-फेरी' और 'वेलकम' समेत कई सुपरहिट फिल्मों के निर्माता को यह सजा उन्हें वित्त वर्ष 2009-10 के लिए टीडीएस (स्रोत पर आयकर कटौती) के रूप में 8.56 लाख रुपए अदा करने में देरी के लिए सुनाई गई.

अदालत ने नाडियाडवाला को आयकर कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत दोषी पाया. नाडियाडवाला के खिलाफ आयकर अधिकारी ने मार्च 2014 में शिकायत दर्ज कराई थी. अधिकारी ने आरोप लगाया कि फिल्म निर्माता ने निर्धारित अवधि के भीतर टीडीएस राशि अदा नहीं करने का वास्तविक कारण नहीं बताया.

Web Title: Firoz Nadiadwala gets 3-month RI for TDS payment delay

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे