टू पीस में फरहान संग इश्क लड़ा रही हैं शिबानी, तेजी से वायरल हो रही हैं फोटोज!
By मेघना वर्मा | Updated: April 1, 2019 14:19 IST2019-04-01T14:19:35+5:302019-04-01T14:19:35+5:30
वायरल हुई इन फोटोज में शिबानी और टू पीस में बेदह हॉट लग रही हैं। समुद्र की लहरों के बीच फरहान और शिबानी इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं।

टू पीस में फरहान संग इश्क लड़ा रही हैं शिबानी, तेजी से वायरल हो रही हैं फोटोज!
बीटाउन के सबसे क्यूट कपल फहहान अख्तर और शिबानी की फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बीच की इन फोटोज में कपल इश्क लड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों के ही लिंकअप्स की खबरें अक्सर मीडिया की सुर्खियां बनती हैं। फरहान ने भी खुद शिबानी के साथ फोटो शेयर करके सभी फैंस के बीच अपने रिलेशनशिप का कबूला था।
टू पीस में हैं शिबानी
वायरल हुई इन फोटोज में शिबानी और टू पीस में बेदह हॉट लग रही हैं। समुद्र की लहरों के बीच फरहान और शिबानी इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। जहां शिबानी ने चॉकलेट कलर का टू पीस पहना है वहीं फरहान ने मल्टी कलर के बॉक्सर्स पहन रखे हैं। दोनों की केमिस्ट्री बेहद खास लग रही है।
हलांकि बताया जा रहा है कि ये फोटोज उन दोनों के मैक्सिको के हॉलीडे की फोटोज है। मगर ये फोटोज कहां की है इसकी कोई कंफर्म जानकारी नहीं है। दोनों ही एक्टर्स ने भी इन फोटोज को अपने किसी भी सोशल अकाउंट पर शेयर नहीं किया है। इस लिए ये जान पाना थोड़ा मुश्किल है। वेलंटाइन डे वीक में फरहान अख्तर ने खास अंदाज में गर्लफ्रेंड शिबानी की एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में सबसे खास है कविता, जिसे फरहान ने शिबानी के लिए खास लिखा है।
फरहान ने शिबानी संग एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए लिखा है, तुम मुस्कुराओ जरा, चिराग जला दो जरा, अंधेरा हटा दो जरा, रोशनी फैला दो जरा। वैलंटाइन वीक में फरहान अख्तर का ये रोमांटिक अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं, फरहान के प्यार के इस अंदाज को शिबानी ने भी अपने ही अंदाज नें स्वीकार किया है उन्होंने हार्ट वाली इमोजी में उनके पोस्ट पर प्यार बरसाया है।