सोनू सूद के बाद अब इस एक्ट्रेस के नाम पर बना मंदिर, फैंस ने दूध से नहलाई मूर्ति

By अमित कुमार | Updated: February 16, 2021 20:26 IST2021-02-16T20:26:22+5:302021-02-16T20:26:48+5:30

निधि अग्रवाल के फैंस ने एक्ट्रेस ने लिए मंदिर बना दिया है। सोशल मीडिया पर निधि की इस मंदिर की तस्वीरें वायरल हो रही है।

fans built temple of the heroine Nidhi Agarwal bathed in milk | सोनू सूद के बाद अब इस एक्ट्रेस के नाम पर बना मंदिर, फैंस ने दूध से नहलाई मूर्ति

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsनिधि अग्रवाल ने एक्टिंग की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत साल 2017 से की थी।निधि अग्रवाल टाइगर श्रॉफ के साथ 'मुन्ना माइकल' में नजर आईं थी, लेकिन यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।

निधि अग्रवाल को आपने टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'मुन्ना माइकल' में देखा होगा। निधि बॉलीवुड में तो खास कमाल नहीं कर पाईं, मगर साउथ में उनकी इतनी लोकप्रियता बढ़ गई कि पूछो मत। फैंस ने उनका पुतला ही नहीं, बल्कि मंदिर तक बना डाला है और उनकी पूजा करने लगे हैं। यकीन नहीं आता न? मगर यह खबर सोलह आने सच है। 

सोशल मीडिया पर निधि अग्रवाल की मूर्ति और मंदिर की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। इनमें अभिनेत्री के फैंस उनकी मूर्ति को दूध से नहलाते और पूजा करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार निधि का यह मंदिर वैलेंटाइन डे के मौके पर चेन्नई में बनाया गया है। निधि ने सव्यसाची, मिस्टर मजनू, आईस्मार्ट शंकर जैसी फिल्मों में भी काम किया है

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए निधि ने कहा, ''उन्होंने (फैंस) मुझसे कहा कि वैलेंटाइन डे पर यह उनकी तरफ से मेरे लिए तोहफा है। मैं हैरान थी। मैंने यह सोचा भी नहीं था, लेकिन मैं खुश और शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर प्यार बरसाया है। यह तो नहीं पता है कि यह मंदिर कहां है, लेकिन इतना तय है कि यह चेन्नई में ही कहीं है।'' निधि से पहले सोनू सूद के लिए भी फैंस ने मंदिर बनवाया था।  (ब्यूरो इनपुट के साथ)

Web Title: fans built temple of the heroine Nidhi Agarwal bathed in milk

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे