स्मोकिंग छोड़ने के लिए फैन ने शाहरुख खान से मांगी मदद तो बॉलीवुड के बादशाह ने कुछ इस तरह दिया जवाब

By अमित कुमार | Updated: April 20, 2020 21:41 IST2020-04-20T21:41:28+5:302020-04-20T21:41:28+5:30

कुछ दिन पहले ही शाहरुख खान ने कोरोना वायरस की वजह से परेशानी झेल रहे लोगों के लिए पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने के साथ-साथ कई और मदद का भी ऐलान किया था।

Fan asked how to quit smoking then Shahrukh Khan replied viral on tweet | स्मोकिंग छोड़ने के लिए फैन ने शाहरुख खान से मांगी मदद तो बॉलीवुड के बादशाह ने कुछ इस तरह दिया जवाब

(फाइल फोटो)

Highlightsशाहरुख खान आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे, उसके बाद वो बड़े पर्दे पर दिखाई नहीं दिए।शाहरुख खान भी लॉकडाउन के कारण अपने परिवार संग समय बिता रहे हैं।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फैंस के बीच अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। शाहरुख खान को फॉलो करने वाले लोगों की कमी नहीं है।शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों से दर्शकों को जबरदस्त मनोरंजन करते रहे हैं। उनका हर डायलॉग, उनकी हर अदा का अपना एक अलग ही अंदाज है। शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के सवालों का जवाब देते रहते हैं। 

हाल ही में एक फैन ने शाहरुख से स्मोकिंग छोड़ने के लिए मदद मांगी। इस पर शाहरुख ने बिना देर किए उसे रिप्लाई किया। फैन ने पूछा, स्मोकिंग छोड़ने के लिए कुछ सलाह दीजिए, बहुत ट्राई कर रहा हूं। फैन के इस सवाल पर शाहरुख ने कहा, मेरे दोस्त आप गलत जगह जवाब ढूंढ रहे हैं। लेकिन आपको प्रयास करने के लिए शुभकामनाएं।' शाहरुख खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे, उसके बाद वो बड़े पर्दे पर दिखाई नहीं दिए। ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। शाहरुख की पिछले कुछ फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही है। ऐसे में बॉलीवुड के बादशाह के चाहने वालों को उनकी बड़ी फिल्म का इंतजार है। इन दिनों शाहरुख भी लॉकडाउन के कारण अपने परिवार संग समय बिता रहे हैं।

Web Title: Fan asked how to quit smoking then Shahrukh Khan replied viral on tweet

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे