देवर की शादी में सलमान के गाने पर ईशा देयोल ने जमकर लगाए ठुमके, देखें वीडियो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 16, 2018 01:17 IST2018-03-16T01:17:08+5:302018-03-16T01:17:08+5:30

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल सोशल मीडिया पर अपने डांस के लिए छा गई हैं।

esha deol danced her heart out at devar divesh takhtani baraat | देवर की शादी में सलमान के गाने पर ईशा देयोल ने जमकर लगाए ठुमके, देखें वीडियो

देवर की शादी में सलमान के गाने पर ईशा देयोल ने जमकर लगाए ठुमके, देखें वीडियो

मुंबई(16 मार्च):  बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल सोशल मीडिया पर अपने डांस के लिए छा गई हैं। खबर के अनुसार उनका डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने देवर की बारात में नाचती नजर आ रही है।

इस वीडियो में फैंस देख सकते हैं कि ईशा अपने देवर देवेश तख्तानी की शादी में सलमान खान के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए एक वीडियो में ईशा बारात में सलमान खान के गाने 'जुम्मे की रात' पर ठुमके लगा रही हैं।

 इस डांस का वीडियो खुद ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।  इससे पहले भी देवर की शादी की रस्मों में शामिल होने की भी कई तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हैं। वीडियो में वहृ लाइट पिंक कलर की एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनी है और जमकर ठुके लगाती नजर आ रही हैं। वहीं, फैंस को उनका ये अंदाज पसंद भी रहा है। 

बता दें कि ईशा देओल और भरत तख्तानी 29 जून, 2012 को शादी के बंधन में बंधे थे। 20 अक्टूबर, 2017 को बेटी राध्या को दुनिया में लाए।ईशा शादी के बाद से ही बॉलावुड से दूर हैं।
 

Web Title: esha deol danced her heart out at devar divesh takhtani baraat

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे