बॉलीवुड एक्ट्रेस और निर्देशक दिव्या खोसला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। दिव्या अपने चाहने वालों के लिए अपनी तरह तरह की फोटो शेयर करती रहती हैं। अब दिव्या ने अपनी एक ऐसी फोटो शेयर की है कि वह सुर्खियों में आ गई हैं। दिव्या खोसला कुमार की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें उनके हाथ में हथकड़ी लगी हुई हैं।
फोटो में दिव्या परेशान भी नजर आ रही हैं। दिव्या की इस हालात को देखकर फैंस भी खासा परेशाना हो गए हैं। इसके पीछे का कारण क्या है दिव्या की ये हालत कैसे हुई है ये हम आपको बताते हैं।
दरअसल, भूषण कुमार की पत्नी और अदाकारा दिव्या खोसला ने यह तस्वीरें खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। दरअसल घर में रहकर दिव्या इन दिनों लॉकडाउन का पालन कर रही हैं। ऐसे में हाथों में हथकड़ी लगाकर उन्होंने मजाकिया अंदाज में फोटो खिंचवाई हैं। इन फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है।
बता दें कि दिव्या खोसला कुमार फिल्म सत्यमेव जयते 2 में जॉन अब्राहम के अपोजिट नजर आएंगी। यह फिल्म 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी जिसका निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी कर रहे हैं।