मॉडल गर्लफ्रेंड से शादी करने जा रहे हैं आदित्य रॉय कपूर? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 5, 2020 17:18 IST2020-02-05T17:18:18+5:302020-02-05T17:18:18+5:30
आदित्य इन दिनों अपनी फिल्म मलंग के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनके रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर बात की गई है।

मॉडल गर्लफ्रेंड से शादी करने जा रहे हैं आदित्य रॉय कपूर? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड स्टार्स अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी भी ज्यादा खुलकर नहीं बोलते नहीं हैं। ये स्टार्स अपने रिश्तों पर बोलने से हमेशा बचते नजर आते हैं।बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से तारा सुतारिया-आदार जैन और कार्तिक आर्यन-सारा अली खान जैसे स्टार्स के रिलेशनशिप की चर्चा होती रही है। अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। बीते काफी समय से आदित्य रॉय कपूर और मॉडय दीवा धवन के अफेयर की खबरें सामने आई हैं।
खास बात ये है कि इन खबरों पर इन दोनों ही सेलेब्स ने हमेशा ही चुप्पी साधी है।दोनों सितारे एक रेस्टोरेंट में भी साथ देखे गए थे और आदित्य ने मीडिया को बताया था कि वे दोनों एक ही जिम में वर्कआउट करते हैं। दोनों के इश्क के चर्चे मीडिया में आए दिन आते रहते हैं।
आदित्य इन दिनों अपनी फिल्म मलंग के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनके रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर बात की गई है। उन्होंने इस बारे में हंसते हुए कहा, इस बात को राज ही रहने दीजिए कि मैं सिंगल हूं या नहीं. जहां तक डिवा की बात है, तो मुझे लगता है कि डिनर पर हमारी मीटिंग को कुछ ज्यादा ही तूल दिया जा रहा है और हम दोनों ने ही इन अफवाहों को नकारा है।
टाइम्स से बात करते हुए एक्टर ने कहा है कि मेरी शादी खबरों पर मेरी मां ने कहा है कि क्या ऐसा कुछ भी है जो मुजे जानना चाहिए। मैंने उन्हें कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है. दीवा और मैं कुछ समय से दोस्त हैं लेकिन इसके अलावा कुछ नहीं है।