Coronavirus पर बॉलीवुड डायरेक्टर ने किया Tweet, लिखा- अगर कोई धर्म हमें इससे बचा नहीं सकता तो हमें...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 19, 2020 09:42 AM2020-03-19T09:42:52+5:302020-03-19T09:42:52+5:30

बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे में अब राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

director ram gopal varma tweet on coronavirus | Coronavirus पर बॉलीवुड डायरेक्टर ने किया Tweet, लिखा- अगर कोई धर्म हमें इससे बचा नहीं सकता तो हमें...

Coronavirus पर बॉलीवुड डायरेक्टर ने किया Tweet, लिखा- अगर कोई धर्म हमें इससे बचा नहीं सकता तो हमें...

Highlights कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से बढ़ता जा रहा है

 कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से बढ़ता जा रहा है। एक के बाद एक केस लगातार सामने आते जा रहे हैं। वहीं, तीन मरीजों की इस कारण से मौत भी हो चुकी है। वहीं, मनोरंजन जगत पर भी इसका गहरा असर पड़ा है। कई फिल्म और सीरियल्स की शूटिंग कैंसिल हो गई है। जिस कारण से भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस पर राम गोपाल वर्मा ने भी ट्वीट किया है।

बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे में अब राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।अपने ट्वीट में डायरेक्टर ने कहा कि जरूर भगवान और कोरोनावायरस का कोई चक्कर चल रहा है और हम इंसान जरूर उनकी लव स्टोरी के विलेन हैं।

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने कोरोना वायरस पर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि झे लगता है कि भगवान और कोरोना वायरस का कोई गुपचुप चक्कर चल रहा है और हम इंसान उनकी लव स्टोरी में विलेन बन रहे हैं।


इसके अलावा राम गोपाल वर्मा ने एक और ट्वीट किया है। राम गोपाल ने लिखा है कि क्या कोई धार्मिक नेता यह बताया सकता है कि भगवान ने यह वायरस आखिर बनाए ही क्यों हैं? अगर उत्तर यह है कि वह पापियों को दंड देना चाहते हैं तो हम उन्हें बचाने के लिए इतने आतुर क्यों हैं? क्या हमारा कदम भगवान के खिलाफ नहीं है? केवल पूछ रहा हूं।


इसके अलावा राम गोपाल ने लिखा है कि अगर कोई भी धर्म हमारी रक्षा करने में सक्षम नहीं है तो क्या हमारा कोरोना धर्म को गले लगाना बेहतर होगा? सिर्फ पूछ रहा हूं।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में करीब 7500 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 2 लाख लोग इससे संक्रमित हैं। इस वायरस के फैलने के कारण भारत में  स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, पब और कई कार्यालय भी बंद कर दिये गए हैं। उम्मीद है जल्द ही इस पर काबू पाया जाएगा।
 

Web Title: director ram gopal varma tweet on coronavirus

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे