सुनील दत्त की फिल्म 'पड़ोसन' की बनेगी रीमेक? ये स्टार्स आ सकते हैं नजर

By मेघना वर्मा | Updated: August 8, 2019 16:32 IST2019-08-08T16:32:56+5:302019-08-08T16:32:56+5:30

संजय दत्त इस फिल्म में विद्यापति की भूमिका में दिख सकते हैं। वहीं मास्टर जी के किरदार के लिए गोविंदा को कास्ट करने की बात बताई जा रही है।

did Sanjay Dutt remake father Sunil Dutt's 'Padosan' movie | सुनील दत्त की फिल्म 'पड़ोसन' की बनेगी रीमेक? ये स्टार्स आ सकते हैं नजर

सुनील दत्त की फिल्म 'पड़ोसन' की बनेगी रीमेक? ये स्टार्स आ सकते हैं नजर

Highlights'पड़ोसन' फिल्म साल 1986 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सुनील दत्त, महमूद और सायरा बानो नजर आएंगे।

1986 की फिल्म पड़ोसन किसे याद नहीं होगी। सुनील दत्त, महमूद और किशोर कुमार जैसे दिग्गज कलाकारों से बनी इस कॉमेडी ड्रामा का गीत एक चतुर नार करके श्रृगांर...आज भी लोगों का दिल चुरा लेता है। वहीं खबर है कि अमिताभ बच्चन और हेमा मालिकी की सत्ते पर सत्ता रीमके के बाद पड़ोसन फिल्म का रीमेक भी किया जा सकता है। 

मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो संजय दत्त अपने पति सुनील दत्त की इस आईकॉनिक फिल्म का रीमेक बना सकते हैं। कुछ साल पहले संजय दत्त ने इस बात को रिवील किया था कि वो पड़ोसन का रीमिक्स बनना चाहते हैं। वहीं रिपोर्ट के अनुसार संजय दत्त ने फिल्म पड़ोसन के राइट्स भी ले लिए हैं। सोर्स की मानें तो 
किशोर कुमार और महमूद की दोस्ती इस फिल्म का मुख्य आकर्षण थी। 

संजय दत्त इस फिल्म में विद्यापति की भूमिका में दिख सकते हैं। वहीं मास्टर जी के किरदार के लिए गोविंदा को कास्ट करने की बात बताई जा रही है। वहीं खबर तो ये भी है कि ट्वीस्ट के साथ बनी इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव एक साथ दिखाई दे सकते हैं। 

वहीं संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म प्रस्थानम का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। यह फिल्म संजय दत्त के प्रोडक्शन की पहली फिल्म है। वहीं राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना पहले भी फिल्म बरेली की बर्फी में साथ दिखाई दे चुके हैं। 

Web Title: did Sanjay Dutt remake father Sunil Dutt's 'Padosan' movie

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे