बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस दीप्ति नवल ने अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी के दिलों में आज तक राज करती हैं।दीप्ति नवल की मंगलवार को मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में एंजियोप्लास्टी हुई। उन्हें मनाली में हार्ट अटैक का दौरा पड़ा था। अब एक्ट्रेस की हालत स्थिर बताई जा रही है।
डॉक्टरों का कहना है कि एक्ट्रेस अब ठीक हैं।दीप्ति को रविवार को पहला हार्ट अटैक का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें कार्डियक केयर ऐंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया।
फिलहाल, उनकी कंडीशन में सुधार है और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से फैंस को अभी तक मनोरंजित कर रही हैं।बता दें कि दीप्ति नवल बॉलीवुड में पैरलल सिनेमा का एक बड़ा चेहरा रही हैं. लगभग 80 के दशक से उन्होंने अपने फिल्मीं करियर की शुरुआत की थी और अभी तक वे फिल्मों में सक्रिय हैं।