ऐशवर्या राय का अभिषेक बच्चन से हुआ तालाक! अब सामने आकर एक्टर ने दिया जवाब
By आकाश चौरसिया | Published: August 11, 2024 05:06 PM2024-08-11T17:06:17+5:302024-08-11T17:15:03+5:30
तालाक की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन ने मीडिया को दी सफाई। इस दौरान वो मीडिया वालों पर बरस पड़े और कहा ऐसा कुछ भी नहीं है।
नई दिल्ली: बीते कई दिनों से मार्केट में ये चर्चाओं के बाजार ने इस बात की हवा पकड़ ली है कि ऐशवर्या राय और अभिषेक बच्चन एक दूसरे से अलग हो गए हैं। हालांकि, इस बीच बीते दिनों अभिषेक बच्चन से कुछ मीडिया कर्मियों ने इस पर जवाब मांगा और कहा कि डीपफेक के जरिए वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें अफवाह यही है कि आप लोग अलग हो गए हैं। इस पर अभिषेक इतना तमतमा गए कि उन्होंने चुप्पी तोड़ी। फिर मीडिया वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आपका काम ये है कि ज्यादा से ज्यादा स्टोरी फाइल करने का है और हम अब इसके आदि हो चुके हैं, इसलिए हमें फर्क नहीं पड़ता है।
इस बीच उन्होंने शादी को लेकर खुलासा किया कि वो अभी भी शादीशुदा हैं। हवा में उड़ रही बातें पूरी तरह से निराधार हैं। उन्होंने पहले यही कहा कि इस मामले में सफाई देने की जरूरत है नहीं। इतने वो बोल पड़े कि आप लोग ही इस तरह की बातें करते हो कि हम अलग हो गए हैं। लेकिन माफी मांगता हूं और इसके साथ उन्होंने अपनी उस अंगूठी को दिखाया, जिसे ऐशवर्या ने उन्हें पहनाई थी, उन्होंने इसके तुरंत बाद दिखाते हुए कहा कि वो अभी भी शादीशुदा हैं।
हालांक, बीते कुछ दिनों में चाहे वो मुकेश अंबानी के बेटे की शादी हो या कोई और इवेंट दोनों अलग-अलग नजर आए हैं। इसलिए इस सवाल ने और तूल पकड़ा, जिसका जवाब बीते दिनों खुद एक्टर ने दे दिया है।
जब दोनों 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अलग-अलग पहुंचे तो तलाक की अफवाहें उड़ गईं। शादी में अभिषेक ने अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन, नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा के साथ ग्रैंड एंट्री की। वहीं, ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ अलग से एंट्री की।
अभिषेक और ऐश्वर्या ने 2007 में शादी की। उन्होंने 2011 में अपने पहले बच्चे आराध्या का स्वागत किया। दोनों ने साथ में ढाई अक्षर प्रेम के, कुछ ना कहो, गुरु, धूम 2 और रावण जैसी फिल्में की हैं।