सलमान ने फिर दिखाई 3 उंगलियां, क्या यही है उनका मतलब?

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: April 8, 2018 19:07 IST2018-04-08T18:59:45+5:302018-04-08T19:07:01+5:30

सलमान खान कोर्ट-कचहरी और जेल या किसी बड़ी उलझन से उबरते हैं तो तीन उंगलियां दिखाकर इशारा करते हैं। इसका बड़ा अनोखा मतलब होता है।

Decoding Salman Khan 3 finger wave, what it really means after Black Buck Poaching Case bail | सलमान ने फिर दिखाई 3 उंगलियां, क्या यही है उनका मतलब?

सलमान ने फिर दिखाई 3 उंगलियां, क्या यही है उनका मतलब?

Highlightsसलमान ने हिट एंड रन मामले में कोर्ट लौटकर तीन उंगलियों का इशारा किया थातीन उंगलियों के इशारे के बारे में द हंगर गेम्स उपन्यास में मायने बताए गए हैं

सलमान खान दो रातें जोधपुर जेल में गुजारने के बाद शनिवार शाम जब अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने गलैक्सी अपार्टमेंट पर आए तो नीचे जमावड़ा लगाए फैंस से रूबरू होने अपनी बॉलकनी पर आए। इस दौरान इशारों-इशारों में हुई तमाम बातों में सलमान ने तीन उंगियों वाला इशारा फिर से किया।

इससे पहले साल 2015 में जब उन्हें हिट एंड रन मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई गई थी और जमानत पर वे घर लौटे थे तो हूबहू यही इशारा किया था। सुल्तान फिल्म के प्रमोशन के वक्त बलात्कार वाले बयान के बाद महिला अयोग की ओर से तलब किए जाने और बरी होने के बाद भी गाड़ी से उन्होंने यही तीन उंगली वाला इशारा किया था। उसके क्या मायने हैं।

इस प्रमुख बात को लेकर सलमान खान से किसी इंटरव्यू में अभी तक नहीं पूछा गया है। आमतौर पर जीत को इशारे में दिखाने के लिए दो उंगलियां 'विक्ट्री शाइन' दिखाई जाती हैं। इसके अलावा भी इशारों की भाषा में एक उंगली, दो उंगली, छोटी उंगली, बीच की उंगली के मायने तो सबको समझ आते हैं। लेकिन सलमान ने तीन उंगलियां दिखाईं। वो क्या कहना चाहते थे? इस विषय पर जब हमने तहकीकात की तो एक जगह इसका उल्लेख मिला।

तीन उंगली के इशारे का अमेरिकी लेखक सुजान कलिंस ने उपन्यास 'द हंगर गेम्स' उल्लेख मिलता है। उपन्यास के पेज नंबर 24 और पेज नंबर 61 में उपन्यास के किरदार के तीन उंगलियों का इशारा करते और उसके क्या मायने हैं, यह लिखा हुआ है। इस उपन्यास पर 'द हंगर गेम्स' नाम की फिल्म बनी है। यह फिल्म उपन्यास से ज्यादा चर्चित है। इस उपन्यास पर धारावाहिक भी बन चुके हैं। दोनों में ही संबंधित किरदार तीन उंगलियां दिखाने का इशारा करते देखे जाते हैं।

उपन्यास में तीन उंगलियां दिखाने का आशय होता है- 'फाइट बैक (फिर से लड़ूंगा)। मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए आप सब का धन्यवाद, प्रशंसा और ढेर सारा प्यार।'

 

ऐसे में अगर सलमान की तीन उंगलियों की प्रेरणा द हंगर गेम्स ही था तो सलमान ने महज तीन उंगलियां दिखाकर इतनी बातें एक साथ कह दीं।

इसके अलावा इसी मौके पर सलमान खान ने एक और खास इशारा किया। लोगों में इस इशारे को लेकर उत्सुकता था। उन्होंने हाथों को जोड़ते हुए इस तरह से इशारा किया मानो प्रेम रतन धन पायो फिल्म के गाने पर डांस कर रहे हों। लेकिन वे समझाने की जो कोशिश कर रहे थे उसे आगे की लिंक में पढ़ सकते हैं।  (जरूर पढ़ेंः गैलेक्सी अपार्टमेंट पैहुंचे सलमान खान, फैंस को बोले- घर जाकर सो जाओ)

सलमान ने पिछली बार भी अपनी बालकनी से कई इशारे किए थे। उनमें एक सबसे ज्यादा प्रचलित उनका अपने फैंस को अतिउत्साह दिखाने पर डांटने का इशारा था। वे अपने फैंस से काफी जुड़े हुए हैं, वे अपने फैंस को डांट भी लगा देते हैं।

Web Title: Decoding Salman Khan 3 finger wave, what it really means after Black Buck Poaching Case bail

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे