Death Anniversary: कभी चिकन बेचा करते थे महमूद के पिता, आखिरी समय में इस वजह से हो गए थे अमिताभ बच्चन से नाराज

By अमित कुमार | Updated: July 23, 2020 09:35 IST2020-07-23T09:11:37+5:302020-07-23T09:35:20+5:30

बॉलीवुड के सबसे पहले कॉमेडी कलाकार महमूद ने 23 जुलाई 2004 को आखिरी सांसे ली थी। महमूद की भरपाई बॉलीवुड में आज तक नहीं हो पाई है और शायद ही इस तरह का कलाकार दोबारा फिल्म इंडस्ट्री में देखने को मिलेगा।

Death Anniversary mehmood know about his life fact and amitabh bachchan relation | Death Anniversary: कभी चिकन बेचा करते थे महमूद के पिता, आखिरी समय में इस वजह से हो गए थे अमिताभ बच्चन से नाराज

महमूद को अपना दूसरा पिता मानते थे अमिताभ बच्चन। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsमहमूद अपने 8 भाई बहनों के साथ एक ही घर में रहते थे। परिवार की हालत ठीक नहीं थी। महमूद को 'कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन' के लिए फिल्मफेयर पुरस्कारों के लिए 25 बार अवार्ड मिल चुका है।महमूद का नाम वैसे तो किसी विवादों से जुड़ा नहीं रहा मगर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ उनके रिश्ते को लेकर अक्सर चर्चा बनीं रहती है।

अपनी कॉमेडी टाइमिंग और अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में घर करने वाले जाने-माने अभिनेता महमूद ने आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कहा था।  29 सितंबर 1932 मुंबई में जन्में इस कलाकार की दुनिया कायल है। अभिनय का शौक महमूद को विरासत में मिला। महमूद के पिता मुमताज अली 40-50 के दशक के मशहूर स्टेज आर्टिस्ट थे। इसके साथ वह एक अच्छे डांसर भी थे। महमूद ने 23 जुलाई 2004 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी पुण्यतिथि के मौके पर आइए जानते हैं कुछ दिलचस्प बातें....

25 बार जीत चुके थे फिल्मफेयर का अवॉर्ड

बचपन से ही महमूद को एक्टिंग के लिए अपने पिता के साथ फिल्म स्टूडियो जाया करते थे। महमूद के परिवार की बात करें तो वो आठ भाई-बहन थे। 1943 में महमूद ने बॉम्बे टाकीज की फिल्म 'किस्मत' से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में महमूद ने एक बाल कलाकार के तौर पर इंडस्ट्री में कदम रखा। चार दशक के अपने लंबे फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने 300 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया। महमूद को 'कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन' के लिए फिल्मफेयर पुरस्कारों के लिए 25 बार अवार्ड मिल चुका है।

परिवार को पालने के लिए पिता करते थे चिकन बेचने का काम

महमूद अपने 8 भाई बहनों के साथ एक ही घर में रहते थे। परिवार की हालत ठीक नहीं थी और तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि महमूद एक दिन इतने बड़े कलाकार बन जाएंगे। महमूद के पिता घर खर्च के लिए कभी चिकन बेचा करते तो कभी ड्राइवर का काम किया करते। ऐसे में उन परिस्थितियों से निकलकर अपने लिए एक अलग पहचान बनाना महमूद के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण काम था। 

महमूद को अपना दूसरा पिता मानते थे अमिताभ

महमूद का नाम वैसे तो किसी विवादों से जुड़ा नहीं रहा मगर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ उनके रिश्ते को लेकर अक्सर चर्चा बनीं रहती है। आज महमूद के जन्मदिन पर बात अमिताभ बच्चन और महमूद के इसी रिश्ते की। कहा जाता है कि अपने आखिरी वक्त में महमूद अमिताभ से बेहद खफा थे। अमिताभ बच्चन को महमूद ने कई फिल्मों में ब्रेक दिलाया। अमिताभ बच्चन उनको खुद दूसरा पिता कहते थे।

English summary :
Death Anniversary Special; First comedy artist of Bollywood, Mahmood, took the last breath on 23 July 2004. Mahmood has not been compensated in Bollywood till date and hardly such an artist will be seen again in the film industry.


Web Title: Death Anniversary mehmood know about his life fact and amitabh bachchan relation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे