पीएम मोदी ने 3 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन तो 'सीता' ने बताया सही, कहा- 'न पार करें लक्ष्मण रेखा'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 15, 2020 06:48 IST2020-04-15T06:46:40+5:302020-04-15T06:48:34+5:30

दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके दिल की बात कही है। दीपिका ने वीडियो में लॉकडाउन के बारे में बात की है।

coronavirus outbreak ramayan actress deepika chikhalia support pm narendra modi decision | पीएम मोदी ने 3 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन तो 'सीता' ने बताया सही, कहा- 'न पार करें लक्ष्मण रेखा'

पीएम मोदी ने 3 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन तो 'सीता' ने बताया सही, कहा- 'न पार करें लक्ष्मण रेखा'

Highlights 14 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया है।मोदी ने कहा कि देश में अब 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा।

14 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया है। मोदी ने कहा कि देश में अब 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। पीएम मोदी ने कहा, देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है। पीएम ने कहा हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा। इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं। ऐसे में रामायण सीरियल में सीता का रोल प्ले करने वाली दीपिका चिखलिया ने इस पर अपनी बात रखी है।

दीपिका ने पीएम के इस फैसले को बिल्कुल सही बताया है। रामायण की सीता ने लोगों से अपील की है कि वह पीएम मोदी के निर्देशों को मानते हुए तीन मई तक लॉकडाउन का सही प्रकार से पालन करें।

दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके दिल की बात कही है। दीपिका ने वीडियो में लॉकडाउन के बारे में बात की है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने 20 अप्रैल तक सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने की बात कही है। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि हम लोग अभी भी बेवजह बाहर निकलते हैं। किसी न किसी वजह से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं। हमें ये तुरंत बंद कर देना चाहिए। हमें परिवार और देश की सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए। 


अगर हम बाहर निकलना बंद करेंगे तो कोरोना वायरस जल्द खत्म हो जाएगा। अन्य देशों के मुकाबले हमारी स्थिति अच्छी है, लेकिन अभी भी पूरी तरह काबू में नहीं है। प्रधानमंत्री की सभी सात गाइडलाइन का मानना बहुत जरूरी है। उनकी कुछ गाइडलाइन मुझे बहुत अच्छी लगीं। सबसे पहले, अगर आपके घर में कोई बुजुर्ग है तो उनका खास ध्यान रखें। दूसरी, अपनी इम्युनिटी बढ़ाकर रखिए। तीसरी, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों का सम्मान करें।

दीपिका ने आगे कहा, 'कोरोना के खिलाफ हमारा सहयोग सिर्फ इतना ही है कि हमें घर में रहना है। प्रधानमंत्री ने एक लक्ष्मण रेखा खींची है और हमें इस लक्ष्मण रेखा को मानना चाहिए। प्रधानमंत्री ने खुद कहा कि हमें इस लक्ष्मण रेखा का बिल्कुल भी उल्लंघन नहीं करना है।

Web Title: coronavirus outbreak ramayan actress deepika chikhalia support pm narendra modi decision

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे