Chhaava Box Office Collection: पहले दिन 50 करोड़, विक्की कौशल की फिल्म छावा का बॉक्स ऑफिस पर धमाल...

By संदीप दाहिमा | Updated: February 15, 2025 16:43 IST2025-02-15T16:43:06+5:302025-02-15T16:43:11+5:30

Chhaava Box Office Collection: फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने अपने बैनर तले ‘मैडॉक फिल्म्स’ के तहत किया है। रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अभिनीत यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ‘मैडॉक फिल्म्स’ ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बताया कि ‘छावा’ ने 50 करोड़ रुपए की कमाई की।

Chhaava Box Office Collection Day 1 Vicky Kaushal Movie Chhaava Cross Rs 50 Crore | Chhaava Box Office Collection: पहले दिन 50 करोड़, विक्की कौशल की फिल्म छावा का बॉक्स ऑफिस पर धमाल...

Chhaava Box Office Collection: पहले दिन 50 करोड़, विक्की कौशल की फिल्म छावा का बॉक्स ऑफिस पर धमाल...

HighlightsChhaava Box Office Collection: पहले दिन 50 करोड़, विक्की कौशल की फिल्म छावा का बॉक्स ऑफिस पर धमाल...

Chhaava Box Office Collection:फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने अपने बैनर तले ‘मैडॉक फिल्म्स’ के तहत किया है। रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अभिनीत यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ‘मैडॉक फिल्म्स’ ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बताया कि ‘छावा’ ने 50 करोड़ रुपए की कमाई की।

स्टूडियो ने लिखा, ‘‘यह 'छावा की दहाड़' है। एक सच्चे योद्धा राजा की तरह दहाड़! इतिहास पर आधारित किसी हिंदी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी शुरुआत। अभी अपनी टिकट बुक करें।" उसने एक ‘पोस्टर’ साझा करते हुए बताया कि फिल्म ने पहले दिन वैश्विक स्तर पर 50 करोड़ रुपये की कमाई की है। निर्माताओं के अनुसार, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 33.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। कौशल की ‘सरदार उधम’ और ‘सैम बहादुर’ फिल्म भी जीवनी पर आधारित थीं।


फिल्म में कौशल ने मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जो मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे। मंदाना ने संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसुबाई की भूमिका निभाई है और खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है। डायना पेंटी, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं।


Web Title: Chhaava Box Office Collection Day 1 Vicky Kaushal Movie Chhaava Cross Rs 50 Crore

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे