कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से देश की जनता परेशान है। देशभर से हर रोज कई कोरोना पॉजीटिव केस आने से डॉक्टर्स की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है। गायिका कनिका कपूर की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद निर्माता करीम मोरानी का परिवार इस वायरस के चपेट में आ गया है। दोनों बेटियां के बाद रावन, चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्मों के निर्माता खुद भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए।
करीम मोरानी की बेटी और अभिनेत्री जोया मोरानी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी हालत की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। जोया मोरानी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- 'मेरे पिता, मेरी बहन और मैं कोरोना पॉजिटिव हैं। सबसे पहले ये लक्षण मुझमें थे, मेरी बहन और पापा में इसके लक्षण नहीं थे। मैं ठीक होते ही आपके साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करुंगी।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे शुरुआती असर किसी फ्लू की तरह महसूस हुआ था, इसके बाद थोड़ी सी परेशानी चेस्ट में भी थी। उम्मीद है कि मैं जल्द ही ठीक होकर घर लौट सकूंगी।' जोया ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'यहां के डॉक्टर्स, नर्सेस और हॉस्पिटल के बाकी स्टाफ बहुत ही अच्छे हैं। यह सभी बहुत ही सावधानी के साथ अपना काम कर रहे हैं। मेरे डॉक्टर बहुत स्वीट और जिंदादिल हैं। मुझे खुश रखने के लिए वह हमेशा मजाक करते रहते हैं।'