Bollywood Taja Khabar: बिग बॉस में सिद्धार्थ को कहा गया 'जीजा', नेहा कक्कड़ इस सिंगर से करने वाली हैं शादी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 5, 2020 11:20 IST2020-10-05T11:20:20+5:302020-10-05T11:20:20+5:30

Bollywood Ki Taja Khabar: बॉलीवुड की तमाम खबरों के बीच आज की चटपटी ताजा टॉप 5 खबरों से हम आपको रूबरू करवाते हैं। पढ़ें यहां-

Bollywood Taja Khabar: Siddharth is said to be 'brother-in-law' in Bigg Boss, is going to marry Neha Kakkar Singer | Bollywood Taja Khabar: बिग बॉस में सिद्धार्थ को कहा गया 'जीजा', नेहा कक्कड़ इस सिंगर से करने वाली हैं शादी

Bollywood Taja Khabar: बिग बॉस में सिद्धार्थ को कहा गया 'जीजा', नेहा कक्कड़ इस सिंगर से करने वाली हैं शादी

Highlightsअक्टूबर के अंत तक नेहा कक्कड़ की शादी की अटकलेंअनुष्का की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर और तेजी से वायरल हो रही है

Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती  हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे  में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप खबरों से रूबरू करवाते हैं-

बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं सुष्मिता सेन की बेटी रिनी, फिल्म का ये होगा नाम

 सुष्मिता सेन की 21 वर्षीय बेटी रिनी का नाम भी शामिल होने जा रहा है। रिनी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, उनकी पहली फिल्म का नाम 'सुट्टाबाजी' होगा। इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. खबरों की मानें तो फिल्म की कहानी कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान पारिवारिक रिश्तों पर आधारित है.

सुशांत सिंह राजपूत पर बोले अक्षय कुमार, साथ ही कहा- 'कैसे झूठ बोल दूं कि यहां ड्रग्स की समस्या नहीं लेकिन...'

अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''बहुत दिनों से मन में कुछ बात थी, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहूं, किससे कहूं. आज सोचा आप लोगों से शेयर कर लूं. डायरेक्ट दिल से.'' अक्षय अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में कह रहे हैं, ''आज बहुत भारी मन से आपसे बात कर रहा हूं. पिछले कुछ हफ्तों में काफी कुछ देखने को मिला है. इतनी निगेटिविटी है. समझ नहीं आता है, किसे बोलूं और क्या बोलूं. हम स्टार भले ही कहलाते हैं, लेकिन बॉलीवुड को आपने अपने प्यार से बनाया है.

Bigg Boss 14: सारा ने सिद्धार्थ को बताया 'जीजा', जानिए क्या है इसके पीछे का कारण?

 सारा सिद्धार्थ को जीजा कहती नजर आती हैं। वह कहती हैं कि वह सारे पंजाब के जीजा है, सिद्धार्थ पूछते भी हैं ऐसा क्यों हालांकि वह कुछ कहती नहीं हैं, लेकिन खास बात य़े है कि इस बात पर सिद्धार्थ शर्माते नजर आते हैं। जबकि इस बात पर बिग ब़ॉस के विनर की दोस्त जैसमीन भी रिएक्शन देती नजर आती हैं।

प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा ने शेयर की बेहद खूबसूरत फोटो, चेहरे पर दिखा प्रग्नेंसी ग्लो

ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ नजर आ रहा है। फोटो में दिख रहा है कि अनुष्का शर्मा के चेहरे पर बाल आ रहे हैं और वो बालों के पीछे से कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रही हैं। फोटो  उनके घर की बताई जा रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में अनुष्का ने कुछ लिखा तो नहीं है लेकिन ब्लैक एंड व्हाइट हार्ट इमोजी के जरिए अपनी तस्वीर के बारे में बयान किया है।

इस महीने के अंत में शादी के बंधन में बंध सकती हैं नेहा कक्कड़, इस सिंगर के साथ जुड़ा नाम

रोहनप्रीत म्यूजिक रियलिटी शो 'इंडियाज राइजिंग स्टार' के दूसरे सीजन में फर्स्ट रनर-अप थे। कुछ दिनों पहले फैंस ने रोहनप्रीत इस साल की शुरुआत में शहनाज़ गिल के लिए एक वेडिंग रियलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' में भी देखा था।

Web Title: Bollywood Taja Khabar: Siddharth is said to be 'brother-in-law' in Bigg Boss, is going to marry Neha Kakkar Singer

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे