Bollywood Taja Khabar: दीपिका-सारा और श्रद्धा से आज NCB की पूछताछ,करण ने ड्रग्स के वीडियो पर तोड़ी चुप्पी
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप खबरों से रूबरू करवाते हैं-
रकुलप्रीत ने रिया पर फोड़ा ठीकरा, जानिए क्या कहा?
सूत्रों के अुनसार रकुल ने बताया कि रिया की ड्रग्स मेरे घर पर थी. उसी को वो चैट में मंगवा रही थी. इससे पहले को रकुल और रिया की ड्रग चैट भी मिली है. रिया चक्र वर्ती से पूछताछ में रकुल का नाम आया था. इस बीच, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी अपना बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को एनसीबी के सामने पेश हुई.
सात साल से इस बीमारी से जूझ रही हैं सोनम कपूर, सोशल मीडिया पर किया खुलासा
सोनम कपूर पिछले कई सालों से एक घातक बीमारी से जूझ रही हैं, उन्होंने कुछ टिप्स भी शेयर किए हैं। 'स्टोरीटाइम विद सोनम' की पहली कड़ी में अभिनेत्री ने बताया कि पिछले कई साल से वह पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) से गुजर रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए सोनम ने लिखा, ''हाय गायज, कुछ निजी बात बताने जा रही हूं। मैं पीसीओस जैसी बीमारी से गुजर रही हूं। यह एक सामान्य बीमारी है, जिससे कई महिलाएं पीडि़त होती हैं। मैंने आखिरकार यह पता लगाया है कि उचित आहार, वर्कआउट और दिनचर्या से इससे निबटने में मदद मिलती है।
पार्टी में ड्रग्स यूज के आरोपों पर करण जौहर ने चुप्पी तोड़ी, कहा- फैलाई जा रही हैं झूठी बातें...नहीं करता मैं ऐसी चीजों का समर्थन
करण जौहर ने एक बयान जारी कर कहा कि मीडिया में ऐसी गलत खबरें फैलाई जा रही हैं कि एक पार्टी में ड्रग्स का सेवन किया गया था। 2019 में ही मैं ऐसे सभी आरोपों का खंडन कर चुका हूं। आज के समय में दुर्भावनापूर्ण कैंपेन चलाया जा रहा है। यह आरोप पूरी तरह से गलत और आधारहीन हैं। उस पार्टी में कोई ड्रग्स का सेवन नहीं हुआ था। मैं इस बारे में बात करना चाहता हूं कि मैं उन मादक पदार्थों का समर्थन नहीं करता हूं और ना ही मैं इसका प्रचार करता हूं।
क्या वाकई ड्रग को लेकर शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने लिखा अजीबो-गरीब पोस्ट, महिलाओं को लेकर कही बड़ी बात
सुहाना खान ने ये पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी शेयर की है। सुहाना की ये इंस्टा स्टोरी अंग्रेजी में है, जिसमें उन्होंने लिखा है- 'Misogyny न केवल महिलाओं के प्रति नफरत है, बल्कि ये महिलाओं के प्रति घृणित व्यवहार भी है। आपको जागरुक तौर पर यह सोचने की जरूरत नहीं है कि कहीं आप भी तो महिलाओं से घृणा नहीं करते हैं। आप खुद से पूछिए कि जब कोई महिला ऐसा कुछ करती है तो ये आपको किसी पुरुष द्वारा किए जाने से ज्यादा प्रतिक्रिया क्यों महसूस होती है, दोहरा बर्ताव खतरनाक होता है।
ड्रग्स चैट मामले में दीपिका, श्रद्धा, सारा से आज पूछताछ, NCB पूछेगी बेहद अहम सवाल
एनसीबी शनिवार को दीपिका, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि इस तिकड़ी से पूछताछ के बाद बॉलीवुड में ड्रग मंडली का बड़ा राज सामने आ सकता है। एनसीबी ने उनसे पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है। ऐसी खबर है कि ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया चक्रव्रती ने पूछताछ में कई अभिनेत्रियों के नाम लिए हैं।