Bollywood Taja Khabar: जून में OTT पर रिलीज हो सकती है लक्ष्मी बॉम्ब, तो प्रियंका बनी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस, पढ़ें बॉलीवुड की 5 खबरें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 9, 2020 10:27 IST2020-05-09T10:27:10+5:302020-05-09T10:27:10+5:30

बॉलीवुड की तमाम खबरों के बीच आज की चटपटी ताजा टॉप 5 खबरों से हम आपको रूबरू करवाते हैं। पढ़ें यहां-

Bollywood Taja Khabar: Lakshmi Bomb may be released on OTT in June, so Priyanka becomes the most searched actress, read 5 Bollywood news | Bollywood Taja Khabar: जून में OTT पर रिलीज हो सकती है लक्ष्मी बॉम्ब, तो प्रियंका बनी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस, पढ़ें बॉलीवुड की 5 खबरें

बॉलीवुड ताजा खबर

Highlightsप्रियंका बनी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेसआटीटी पर रिलीज हो सकती है लक्ष्मी बॉम्ब

Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती  हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे  में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं

सनी लियोन, सलमान खान को पीछे छोड़कर ये एक्ट्रेस बनी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली स्टार, जानें कौन है टॉप 3 में शामिल

सलमान और सनी से इस पर बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस आगे निकल गई है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की देसी गर्ल यानि प्रियंका चोपड़ा की।प्रियंका चोपड़ा ने इस बार सनी लियोन को पीछे छोड़ा है। हालांकि सलमान खान की बात करें तो वो मेल की लिस्ट में अभी भी टॉप पर काबिज हैं।

रमजान में सना खान को यूजर ने की ट्रोल करने की कोशिश, एक्ट्रेस ने दिया यूं मुंह तोड़ जवाब

सना अपनी इस फोटो में ऊपर वाले से दुआ मांगती नजर आ रही हैंष इस तस्वीर को शेयर करते हुए सना ने लिखा, 'मैं इस क्षण को केवल और केवल शब्दों में बयां कर सकती हूं कि मैंने वहां कैसा महसूस किया। सबकुछ मेरे दिल में हैं और मन अभी वहां जाने और सुजूद में सर रखकर पश्चाताप करूं। अल्लाह हम सबको अपने घर जाने का मौका दें और सबको नेक हिदायत दे। अमीन सुम्मा आमीन। हम सभी इस रमजान में जाने के लिए बहुत उत्साहित थे, लेकिन मुझे लगता है कि अल्लाह के पास बेहतर योजनाएं थीं। भीड़ के बीच इस खूबसूरत क्लिक को पाने के लिए मैं भाग्यशाली थी।

जून में OTT प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम'!

अब खबर आ रही है कि अक्षय कुमार की हॉरर-कॉमिडी 'लक्ष्मी बम' जून में ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है।फिल्म के निर्माताओं ने 'लक्ष्मी बम' के डिजिटल प्रीमियर का फैसला किया है। इन लोगों की पिछले तीन सप्ताह से ओटीटी प्लैटफॉर्म के अधिकारियों से बात चल रही थी। सूत्रों के अनुसार, फिल्म जगत से जुड़े लोगों का मानना है कि सिनेमाघर सिंतबर से पहले खुलने के आसार नहीं हैं। ऐसे में बड़े बजट की फिल्मों को रोकने से नुकसान होगा।

बॉलीवुड एक्टर का पीएम मोदी पर तंज, कहा- 'कांग्रेस ने 70 सालों में कुछ नहीं किया, इसलिए मोदी जी भारत को...'

कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अपने ट्वीट में लिखा: "कांग्रेस ने 70 सालों में कुछ नहीं किया. इसलिए मोदी जी भारत को 70 साल पीछे ले जाकर शुरू से विकास करेंगे. सुपर सर. शानदार सर. मैं वास्तव में इस तरह के सराहनीय कार्य के लिए मोदी जी (PM Modi) के साहस और समर्पण को पसंद करता हूं

अजय देवगन ने की काजोल के साथ 22 साल पुरानी फोटो शेयर, लिखा- 'ऐसा लग रहा है जैसे...'

अजय देवगन की तस्वीर नहीं बल्कि उसके साथ उन्होंने जो लिखा है वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। देशभर में हुए लॉकडाउन को अभी करीब दो महीना ही हुआ है लेकिन अजय को लगता है कि वो 22 साल से लॉकडाउन में हैं। क्या आप जानते हैं कि अजय को ऐसा क्यों लगता है? नहीं जानते ना तो हम बताते हैं...

 


 

Web Title: Bollywood Taja Khabar: Lakshmi Bomb may be released on OTT in June, so Priyanka becomes the most searched actress, read 5 Bollywood news

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे