Bollywood Taja Khabar: कंगना ने तापसी पन्नू को दिया करारा जवाब, अक्षय पर ट्विंकल ने लगाया चोरी का आरोप-पढ़ें बड़ी खबरें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 21, 2020 10:33 IST2020-07-21T10:33:24+5:302020-07-21T10:33:24+5:30

बॉलीवुड की तमाम खबरों के बीच आज की चटपटी ताजा टॉप 5 खबरों से हम आपको रूबरू करवाते हैं। पढ़ें यहां-

Bollywood Taja Khabar: Kangana gives a befitting reply to Taapsee Pannu, Twinkle accuses Akshay of theft - read big news | Bollywood Taja Khabar: कंगना ने तापसी पन्नू को दिया करारा जवाब, अक्षय पर ट्विंकल ने लगाया चोरी का आरोप-पढ़ें बड़ी खबरें

Bollywood Taja Khabar: कंगना ने तापसी पन्नू को दिया करारा जवाब, अक्षय पर ट्विंकल ने लगाया चोरी का आरोप-पढ़ें बड़ी खबरें

Highlightsरणबीर कपूर हाल ही में सड़क पर साइकिल चलाते नजर आए हैंतापसी तन्नू की कंगना रनौत ने एक बार फिर से क्लास लगाई है

Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती  हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे  में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं

अनुराग कश्यप का कंगना रनौत पर फूटा गुस्सा, कहा-यह कंगना मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही है... बाक़ी बोलें ना बोलें...तुम्हारा अपना आज कोई नहीं है

अनुराग ने कहा कि  एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी।मेरी हर फिल्म पर आकर मेरा हौसला भी बढ़ाती थी, लेकिन इस नई कंगना को मैं नहीं जानता और अभी उसका यह डरावना इंटरव्यू भी देखा जो 'मणिकर्णिका' की रिलीज के बिलकुल बाद का है। सफलता और ताकत का नशा हर किसी को बराबर बहकाता है, चाहे वो इनसाइडर हो या आउटसाइडर मुझसे सीखिए, मेरे जैसा बनिए।

कंगना रनौत ने तापसी पन्नू को दिया करारा जवाब, बोलीं- जिंदगी में उन्होंने एक भी सोलो हिट फिल्म नहीं दी..और

कंगना रनौत की टीम ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'मिशन मंगल और बदला पुरूष प्रधान फिल्में हैं। तापसी ने अपनी जिंदगी में एक भी सोलो हिट फिल्म नहीं दी है। कनिका ढिल्लन और लेफ्ट के पूरा इकोसिस्टम सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर को छिपाने की कोशिश कर रहा है। वो सुशांत जिसने नेपोटिज्म और बुलिंग को लेकर शिकायत की। आप सबको शर्म आनी चाहिए। किसी ने भी उसे नहीं बचाया लेकिन अब उसके हत्यारों को बचाने की कोशिश की जा रही है।'

फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी, इस फिल्म में आ सकते हैं नजर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वॉर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की यशराज फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को साइन किया गया है। यशराज फिल्म्स अपने 50 साल पूरे होने का जश्न शानदार तरीके से मनाना चाहता है और इसलिए प्रोडक्शन हाउस धमाकेदार फिल्मों की लाइन लगाने वाला है। सूत्रों की मानें तो सिद्धार्थ आनंद की फिल्म के लिए इस जोड़ी को कास्ट कर लिया गया है। 

बिना मास्क लगाये वाइफ करीना और तैमूर संग बाहर घूमने पर सैफ अली खान ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

सैफ ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि सुनसान जगह होने के कारण हमने बस थोड़े समय के लिए मास्क उतारा था। समुद्र किनारे ताजी हवा पाने के लिए हमने ऐसा किया। लेकिन जैसी ही वहां लोगों की भीड़ हुई हमने वापस अपने मास्क पहन लिए। इससे पहले घर से वहां तक हम सभी चेहरे पर मास्क लगाकर ही आए थे। मैं इस देश का एक जिम्मेदार नागरिक हूं और सही-गलत में फर्क जानता हूं। 

ट्विंकल खन्ना ने पति अक्षय कुमार पर लगाया चोरी का आरोप, सोशल मीडिया पर फैंस को बताया सच

अक्षय कुमार के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच अक्षय की वाइफ ट्विंकल खन्ना ने उन पर मास्क चोरी का आरोप लगा दिया। ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार को जवाब देते हुए लिखा, 'अपना खुद का मास्क भी साथ में रखे और अपनी पत्नी के मास्क को न लूटें, जो रंगीन और फ्लोरल है और उसने इसे बेहद मेहनत से धोया है...। सुरक्षित रहें।' 

VIDEO: मास्क पहनकर मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाते नजर आए रणबीर कपूर, नहीं पहचान पाए लोग

रणबीर सोशल मीडिया से काफी दूर रहते हैं। फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने बताया था कि आखिर वो सोशल मीडिया पर क्यों नहीं हैं। उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि वो जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते हैं। उनके अनुसार वो काफी आलसी हैं। उनका कहना है कि अमिताभ बच्चन को बर्थडे विश करने में और किसी बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने वाले प्लेयर को बधाई देने में वो काफी आलसी हैं। रणबीर को लगता है कि ये अपने ऊपर जिम्मेदारी लेने वाला काम है।

 

Web Title: Bollywood Taja Khabar: Kangana gives a befitting reply to Taapsee Pannu, Twinkle accuses Akshay of theft - read big news

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे