Bollywood Taja Khabar: कोरोना वायरस पर बनी दुनिया की पहली फिल्म रिलीज और थिएटर्स में नहीं रिलीज होगी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' पढ़ें बॉलीवुड की 5 खबरें
Bollywood Taja Khabar: कोरोना वायरस पर बनी दुनिया की पहली फिल्म रिलीज और थिएटर्स में नहीं रिलीज होगी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' पढ़ें बॉलीवुड की 5 खबरें
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 25, 2020 17:31 IST2020-04-25T17:31:20+5:302020-04-25T17:31:51+5:30
Next
बॉलीवुड की तमाम खबरों के बीच आज की चटपटी ताजा टॉप 5 खबरों से हम आपको रूबरू करवाते हैं। पढ़ें यहां-
Bollywood Taja Khabar: कोरोना वायरस पर बनी दुनिया की पहली फिल्म रिलीज और थिएटर्स में नहीं रिलीज होगी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' पढ़ें बॉलीवुड की 5 खबरें
Highlightsकोराना वायरस पर आधारित पहली दुनिया की फिल्म रिलीज कर दी गई हैअक्षय की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं।
कोरोना वायरस पर बनी दुनिया की पहली फिल्म रिलीज, जानिए क्या है कहानी?
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में फैला हुआ है। हर तरफ दहशत का माहौल है। इस समय कोरोना के लॉकडाउन के कारण बिजनेस ठप्प पड़े हैं। मनोरंजन जगत पर इसका गहरा असर पड़ा है। लॉकडाउन के कारण फिल्मों की शूटिंग और रिलीज कुछ भी नहीं हो पा रहा है। लेकिन अब एक फिल्म रिलीज हुई है। ये फिल्म कोरोना के ऊपर ही आधारित भी है। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह है चार्ल्स बैंड निर्देशित फिल्म कोरोना जॉम्बीज।
हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा स्टेनकोविक ने किया कुछ ऐसा कि फैंस के उड़े होश, वीडियो में देखें खास अंदाज
हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) का एक खास वीडियो सामने आया है।नताशा को फिल्मों में एक्टिंग करते फैंस देख चुके हैं। लेकिन इसके साथ ही ये एक्ट्रेस हूला हूप (Hul Hoop) के खेल में काफी माहिर हैं। इसका नजारा हाल ही में देखने को मिला है। नताशा स्टेनकोविक ने कुछ समय पहले ही अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।
थिएटर्स में नहीं रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब', ऑनलाइन के इस प्लेटफॉर्म पर होगा प्रीमियर!
कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को थिएटर में रिलीज नहीं करेंगे। वह इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पेश करेंगे। मिड डे की खबर के अनुसार लक्ष्मी बॉम्ब के मेकर्स फिल्म को डिजनी+हॉटस्टार पर रिलीज कर सकते हैं।अक्षय कुमार और मेकर्स इस बड़े फैसले पर विचार कर रहे हैं।
अजय देवगन का कोरोना स्पेशल गाना 'ठहर जा' रिलीज, 9 साल के बेटे ने किया डेब्यू
शनिवार को अभिनेता अजय देवगन ने एक विशेष गीत लॉन्च किया जिसके बोल हैं ठहर जा, गाने से बताया गया है कि इस वक्त में हमें परेशान नहीं होना चाहिए बल्कि खुश और शांत भी रहना चाहता है। अजय देवगन ने कहा कि लॉकडाउन के चलते सब घरों में रहने को मजबूर है ऐसे में सकारात्मकता और आशा को पैदा करने की कोशिश करता है।गाने में अजय देवगन नजर आ रहे हैं।
एजाज खान ने जमानत मिलने के चंद घंटे बाद ही सोशल मीडिया पर फिर की एंट्री, Tweet करके यही ये अहम बात
एजाज खान पर आईपीसी 153A, 117, 121 धाराओं के तहत केस दर्ज किया जा गया था। अब हाल में एजाज को जमानत मिल गई है। जमानत मिलते ही अभिनेता ने पहला ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है। ट्वीट में एजाज ने सभी लोगों का शुक्रिया किया है। एजाज ने ट्वीट किया- 'आप सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। न्याय की जीत हुई है। मैं अपने वकील नाजनीन खत्री और जोहेब शेख का शुक्रगुजार हूं। आप सभी को मेरा प्यार।'
Web Title: Bollywood Taja Khabar: hardik pandya fiance natasa stankovic video and laxmi bomb not released in theaters read top 5 news