Bollywood Taja Khabar:डायरेक्टर ने कहा-अल्पसंख्यकों से मांगे माफी तो एकता कपूर के खिलाफ केस हुआ दर्ज, पढ़ें 5 बॉलीवुड की खबरें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 6, 2020 17:41 IST2020-06-06T17:41:29+5:302020-06-06T17:41:29+5:30

बॉलीवुड की तमाम खबरों के बीच आज की चटपटी ताजा टॉप 5 खबरों से हम आपको रूबरू करवाते हैं। पढ़ें यहां-

Bollywood Taja Khabar: Director said - apologize to minorities, case filed against Ekta Kapoor, read 5 Bollywood news | Bollywood Taja Khabar:डायरेक्टर ने कहा-अल्पसंख्यकों से मांगे माफी तो एकता कपूर के खिलाफ केस हुआ दर्ज, पढ़ें 5 बॉलीवुड की खबरें

Bollywood Taja Khabar:डायरेक्टर ने कहा-अल्पसंख्यकों से मांगे माफी तो एकता कपूर के खिलाफ केस हुआ दर्ज, पढ़ें 5 बॉलीवुड की खबरें

Highlightsसोशल मीडिया पर आज विराट-अनुष्का के तलाक को लेकर ट्रेंड चलावाजिद के निधन के 4 दिन बाद परिवार ने एक नोट जारी किया है

Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती  हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे  में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं

XXX-2 को लेकर एकता कपूर समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज! अश्लीलता फैलाने और राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान करने का लगा आरोप

हिंदुस्तान की खबर के अनुसार मामले में इस वेब सीरीज की निर्देशक और पटकथाकार भी शामिल हैं। अन्नपूर्णा पुलिस थाने के प्रभारी सतीश कुमार द्विवेदी ने बताया कि यह प्राथमिकी दो स्थानीय बाशिंदों-वाल्मीक सकरगाये और नीरज याग्निक की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लीलता) और 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम एवं भारत के राजकीय प्रतीक (अनुचित प्रयोग का निषेध) अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत शुक्रवार रात दर्ज की गयी है।

जॉर्ज फ्लॉयड का समर्थन कर रहे सितारों से अभय देओल का तीखा सवाल, कहा- गोरेपन की क्रीम का प्रचार बंद करेंगे?

अभय देओल ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारों से सवाल पूछा है कि क्या वो गोरेपन की क्रीम का समर्थन करना बंद करेंगे? अभय ने लिखा, 'आप क्या सोचते हैं भारतीय सितारे गोरेपन की क्रीम का विज्ञापन करना बंद कर देंगे?' अभय इससे पहले भी गोरेपन की क्रीम के विज्ञापन करने पर सितारों पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।

अनुभव सिन्हा ने कहा-अल्पसंख्यकों से मांगें माफी, भड़के प्रोड्यूसर बोले-देश के टुकड़े करने वालों का फंड....

अनुभव सिन्हा ने ट्वीट में लिखा, 'मैं हिंदुस्तानियों को चैलेंज करता हूं, एक तारीख तय करो और देश के अल्पसंख्यकों के सामने एक घुटने पे झुक के दिखाओ। करते हो दो अक्टूबर को? माफी मांगते हैं इतने सालों की। ट्विटर-फेसबुक से आगे निकलो।'

 

कार्डिएट अरेस्ट से हुआ था वाजिद खान का निधन, 4 दिन बाद परिवार वालो ने शेयर किया दर्दनाक पोस्ट

साजिद- वाजिद के नाम से बने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट साझा कर लिखा गया है कि, 'हमारे प्रिय वाजिद खान का एक जून को रात के 12:30 बजे सुराना सेथिया अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। वे 47 साल के थे। पिछले साल उनका किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा था। वाजिद गले के इंफेक्शन से जूझ रहे थे और अपना इलाज करा रहे थे।'

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का तलाक! यूजर्स ने जमकर किए कमेंट

 शनिवार सुबह #virushkadivorce ट्विटर पर अचानक ट्रेंड करने लगा। इस ट्रेंड में विराट और अनुष्का के फैन्स ने ऐसे मीम्स और फोटोज शेयर की। ये ट्रेंड दो भागों में बंट गया और विराट अनुष्का के फैंस के फालतू ट्रेंड देख कर काफी ज्यादा नाराज हुए और उन्होने भी लगातार मीम्स साझा करते हुए उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो कि ये ट्रेंड करवा रहे हैं।

Web Title: Bollywood Taja Khabar: Director said - apologize to minorities, case filed against Ekta Kapoor, read 5 Bollywood news

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे