Bollywood Taja Khabar: एक्ट्रेस ने किया पीएम मोदी की मुहिम का समर्थन, तो मदद के लिए सोनाक्षी अपनी पसंदीदा चीज करेंगी नीलाम-पढ़ें बॉलीवुड की 5 खबरें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 16, 2020 10:27 IST2020-05-16T10:27:27+5:302020-05-16T10:27:27+5:30

बॉलीवुड की तमाम खबरों के बीच आज की चटपटी ताजा टॉप 5 खबरों से हम आपको रूबरू करवाते हैं। पढ़ें यहां-

Bollywood Taja Khabar: Actress Neena Gupta supports PM Modi's campaign, so Sonakshi will do her favorite thing to help auction - read 5 Bollywood news | Bollywood Taja Khabar: एक्ट्रेस ने किया पीएम मोदी की मुहिम का समर्थन, तो मदद के लिए सोनाक्षी अपनी पसंदीदा चीज करेंगी नीलाम-पढ़ें बॉलीवुड की 5 खबरें

Bollywood Taja Khabar: एक्ट्रेस ने किया पीएम मोदी की मुहिम का समर्थन, तो मदद के लिए सोनाक्षी अपनी पसंदीदा चीज करेंगी नीलाम-पढ़ें बॉलीवुड की 5 खबरें

Highlightsमजदूरों की मदद के लिए सोनाक्षी अपनी पेंटिंग नीलाम करेंगीसुष्मिता सेन की एक फोटो इन दिनों वायरल हो रही है

Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती  हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे  में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं

Vocal For Local: बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया पीएम मोदी की मुहिम का समर्थन, गांव की महिलाओं से महज इतने रुपये में बनवाया स्वेटर

वीडियो में नीना गुप्ता कहती हैं, 'मैंने ये लोकल पिछले 15-20 दिन से शुरू किया। यहां मुक्तेश्वर में गांव में लेडीज हैं जिनके पास इस वक्त कोई काम नहीं है, क्योंकि टूरिस्ट नहीं है। मैंने उनसे ये स्वेटर बनवाए हैं। इस एक स्वेटर की कीमत मुझे सबकुछ मिलाकर 1 हजार रुपये पड़ी। उनको काम मिला है। रोजगार मिला है। मुझे स्वेटर मिला है।

Happy B'day: मसान नहीं पहली बार इस फिल्म में नजर आए थे विक्की कौशल, कभी चॉल में बिताए थे दिन
 

दमदार एक्टिंग और गंभीर शख्सियत से महज कुछ साल में विक्की कौशल ने बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बनाई है।आज हर कोई विक्की कौशल का फैन है खासतौर पर लड़कियां तो उनकी दीवानी है। विक्की कौशल ने अपने बॉलीवुड करियर में एक से बढ़कर एक रोल निभाए हैं।विक्की को असली पहचान फिल्म 'मसान' फिल्म से मिली। लेकिन 'संजू' में 'कमली' और 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' में आर्मी अफसर के किरदार ने विक्की को रातो रात स्टार बना दिया।

प्रियंका चोपड़ा सहित इन हस्तियों के निजी डेटा हुए हैक, फिरौती में मांगे 317 करोड़ रुपये

वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क स्थित इस फर्म से हैकर्स ने कुल 756 जीबी डेटा चुराया है। इनमें सितारों के कॉन्ट्रेक्ट, गुप्त कॉन्ट्रेक्ट, फोन नंबर्स, ईमेल एड्रेस और दूसरी अन्य निजी बातचीत भी है। वहीं सितारों के सोशल मीडिया से जुड़ी भी कई जानकारियां हैक डाटा में शामिल हैं।

दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आईं सोनाक्षी सिन्हा, नीलाम करेंगी अपनी सभी पेंटिंग्स 

अभिनेत्री सोनाक्षी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए ‘अच्छाई के लिए नीलामी (बोली)’ के शीर्षक से ट्वीट करते हुए लिखा, “मैंने ‘फ्रैंकाइंड ऑफिसियल’ से एक टीम बनाई है जो मेरी कला को नीलाम करने और दिहाड़ी श्रमिकों को राशन किट देने के लिए धन जुटाने में मेरी मदद करेगी. हर किसी के लिए इसमें कुछ है -डिजिटल प्रिंट, स्केच और बड़े कैनवास पेंटिंग. सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले की जीत!

सुष्मिता सेन ने जब बाइक पर बैठकर दिया बोल्ड पोज, फैंस ने ऐसे दिए रिएक्शन

सोशल मीडिया (Social Media) पर सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सुष्मिता स्पोर्टी बाइक पर बैठते हुए पोज दे रही हैं। उन्होंने ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ लॉग बूट्स कैरी किए हुए हैं। एक्ट्रेस का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है, ये फोटो शूट डब्बू रतनानी किया है।

Web Title: Bollywood Taja Khabar: Actress Neena Gupta supports PM Modi's campaign, so Sonakshi will do her favorite thing to help auction - read 5 Bollywood news

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे