Pics: इंस्टाग्राम पर इस हफ्ते इन सितारों ने मचाई सनसनी, देखें इनकी दिलकश अदाएं
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 17, 2018 16:28 IST2018-02-17T16:27:14+5:302018-02-17T16:28:19+5:30
बॉलीवुड सितारों की झलक के लिए उनके फैंस बेकरार रहते हैं। ये सितारे जो भी करें इनके फैंस के दिलों में उतर जाते हैं।

Pics: इंस्टाग्राम पर इस हफ्ते इन सितारों ने मचाई सनसनी, देखें इनकी दिलकश अदाएं
बॉलीवुड सितारों की झलक के लिए उनके फैंस बेकरार रहते हैं। ये सितारे जो भी करें इनके फैंस के दिलों में उतर जाते हैं। ऐसे में अपने स्टार्ट को और करीब से जानने के लिए ये फैंस सोशल मीडिया पर इनको फॉलो करते हैं और ये सितारे भी इनके लिए हर रोज नई नई आदाओं को शेयर करना नहीं भूलते।
यही कारण है कि सितारे भी अपने फैंस को खुश करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए अपनी निजी जिंदगी की कुछ झलक फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। वैसे तो ये पूरा हफ्ता इंस्टाग्रान पर पैडमैन चैलेंज से ही भरा रहा, लेकिन कुछ सितारे अपनी अदाओं को बिखेरने से भी पीछे नहीं रहे। ऐसे में आइए जानिए इस हफ्ते कौन से सितारे किस फोटो के कारण इंस्टाग्राम पर छाए रहे।