बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने बीजेपी पर साधा निशाना, लिखा-निराशा होगी अगर लोग...विकास की बजाए पाकिस्तान के नाम पर वोट देंगे!
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 4, 2020 11:19 IST2020-02-04T11:19:57+5:302020-02-04T11:19:57+5:30
कमाल कई बार अपने विचार रखते हुए सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर से केआरके सरकार पर निशाना साधा है।

बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने बीजेपी पर साधा निशाना, लिखा-निराशा होगी अगर लोग...विकास की बजाए पाकिस्तान के नाम पर वोट देंगे!
कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रेलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं।कमाल आर खान बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर हैं। कमाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं।
कमाल कई बार अपने विचार रखते हुए सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर से केआरके सरकार पर निशाना साधा है। इस बार दिल्ली चुनावों को लेकर केआरके ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।
कमाल ने ट्वीट करके लिखा है कि बीजेपी के राजनेताओं को अपने काम पर भरोसा नहीं है, इसलिए वे वोट मांगने के लिए दिल्ली की प्रत्येक रैली में पाकिस्तान कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं। मुझे बहुत निराशा होगी अगर लोग विकास, शिक्षा और रोजगार के बजाय पाकिस्तान के नाम पर वोट देंगे!
BJP politicians don’t trust themselves neither trust their work, So they are using Pakistan connection in each rally in Delhi to ask for the votes. I will be highly disappointed if people will vote in the name of Pakistan instead of development, education and employment!
— KRK (@kamaalrkhan) February 3, 2020
इतना ही नहीं केआरके ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि बीजेपी के नेता सिर्फ दिल्ली में #BJP का मजाक बना रहे हैं। वे रोज # केजरीवाल को #Deshdrohi बुला रहे हैं। अगर वह आतंकवादी है और # भाजपा की पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है तो यह एक मजाक है और भाजपा के नेता खुद इस तरह के मजाक कर रहे हैं। इसलिए लोगों को ऐसे राजनेताओं को जोकर कहना चाहिए।
BJP politicians are making fun of #BJP only in Delhi. They are calling #Kejriwal#Deshdrohi everyday. If he is a terrorist and #BJP’s police is not arresting him then it’s a joke and BJP politicians are making such jokes themselves. So people should call such politicians jokers.
— KRK (@kamaalrkhan) February 3, 2020
कमाल इस तरह से आए दिन ट्वीट करके सरकार आदि पर निशाना साधते रहते हैं। उनके ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर छा जाते हैं। कमाल के इन ट्वीट्स पर भी लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कमाल देशद्रोही फिल्म में काम कर चुके हैं।